BiharHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

रोहतासगढ़ के विकास और आदिवासियों के उन्नयन का भरोसा दिलाया लालू जी ने : Bandhu Tirkey

छठ महापर्व के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आदिवासी नेताओं के दौरे का निर्णय

रांची: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण नेता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि बिहार में आदिवासियों के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक एवं पौराणिक धरोहर, प्रागैतिहासिक काल के रोहतासगढ़ किले के संरक्षण और संवर्धन के लिये बिहार सरकार हर संभव उपाय करेगी.

जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये भी प्रभावी उपाय प्रयास किये जायेंगे: Bandhu Tirkey

श्री यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और न केवल रोहतासगढ़ किले बल्कि बिहार में रहनेवाले आदिवासियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन बल्कि उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार के साथ उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये भी प्रभावी उपाय प्रयास किये जायेंगे.

आज पटना में राजद अध्यक्ष श्री यादव से उनके आवास पर मुलाकात की: Bandhu Tirkey

झारखण्ड में इंडिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों की स्थिति को मजबूत करने, आपसी सामंजस्य को और भी प्रभावी बनाने के साथ ही, झारखण्ड की सभी लोकसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने के संदर्भ में विचार विमर्श के लिये श्री यादव के आमंत्रण पर श्री तिर्की ने आज पटना में राजद अध्यक्ष श्री यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. भेंट के दौरान श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड में सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में सत्तादारी गठबंधन के सभी घटक दल एक-दूसरे के साथ बेहतर सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं.

bandhu tirkey

पर्यटन को बढ़ावा देने के संदर्भ में विचार विमर्श करेगा: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने बताया कि सभी दलों का प्रयास आम जनता के मध्य न केवल कांग्रेस बल्कि इंडिया अलायंस की विचारधारा को मजबूती के साथ रखना है. श्री तिर्की ने कहा कि, श्री यादव के साथ बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व के तत्काल बाद आदिवासी नेताओं का एक दल बिहार के पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ रोहतासगढ़ का दौरा कर वहाँ के विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के संदर्भ में विचार विमर्श करेगा.

इसके अलावा उक्त दल के दौरे के बाद श्री तिर्की भी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ विचार करेंगे जिसके बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. आज श्री यादव से श्री तिर्की की बैठक के दौरान रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग के प्रो. बन्दे उरांव भी उपस्थित थे.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button