राजधानी रांची को जल्द ही दो बहुप्रतिक्षित फ्लाईओवर (Kantatoli Bahu Bazar) की सौगात मिलने जा रही है इसको लेकर फ्लाईवर निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
Principal Secretary UD&HD cum RCD Mr Sunil Kumar,Ias visited Kantatoli Bahubazar flyover construction work and directed officials of @juidco to complete the work in September 2024.@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @rmccommissioner @PIB_MoHUA @prabhatkhabar pic.twitter.com/eBnBtJkAUF
— Ranchi Smart City (@smartcityranchi) August 16, 2024
शुक्रवार दिनांक 16 अगस्त 2024 को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार नें रांची में निर्माणाधिन कांटाटोली-बहुबाजार प्लाईओवर तथा मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिया।
Kantatoli Bahu Bazar फ्लाईओवर का निरीक्षण
प्रधान सचिव ने जुडको द्वारा निर्माणाधिन कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए वहां मौजूद निर्माण कंपनी और जुडको के संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाया और कहा कि इस निर्धारित समय तक काम पूरा नहीं हुआ तो वो एक दिन का भी समय विस्तार नहीं देंगे और निर्माण कंपनी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वो अधिक मशीनरीज और मैनपावर लगाकर समय पर कार्य पूरा करें।
जुडको द्वारा निर्माणाधिन कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर को लेकर आवश्यक निर्देश। फ्लाईओवर निर्माण के साथ साथ पहुंच पथ का निर्माण भी तेज करें। सर्विस रोड अविलंब शुरु करें,आम लोगों को परेशानी न हो,यह सुनिश्चित हो। सर्विस रोड के साथ साथ दोनों साइड स्ट्रीट लाइट लगाएं ,ताकि रात्रि में कोई दुर्घटना न हो। समय पर कार्य पूरा करने के लिए मैनपावर और मशीन बढ़ाएं। दूसरे विभागों के साथ कोई समस्या आ रही है तो प्रधान सचिव से शेयर करें,अविलंब समाधान होगा।
जुडको ,निर्माण कंपनी को एक माह के अंदर कार्य पूरा करने का नोटिस जारी करें। एक माह में कार्य पूर्ण नहीं होगा तो निर्माण कंपनी पर कार्रवायी का निर्देश।
मेकॉन सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण
अपने निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधिन मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और पथ निर्माण विभाग तथा एलएंडटी के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर रांची के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण के बाद रेलवे पर बने मेनरोड और कडरु ब्रिज पर दबाव कम होगा तथा शहर का एक बड़ा इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा।
उन्होंने पदाधिकारियों से कार्य तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर रेलवे और पेयजल स्वच्छता तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय में कोई परेशानी हो तो उसकी जानकारी हमें दें,तुरंत समाधान करेंगे ,पर कार्य में विलम्ब बर्दाश्त नहीं होगा।
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्णाणाधिन मेकॉन- सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर निर्देश। फ्लाईओवर के सिविल वर्क के साथ साथ केबलिंग का कार्य तुरंत प्रारंभ करें। रेलवे ट्रैक के उपर केबल और झूला पर हैंग रहेगा ब्रिज। मेकॉन से निवारणपुर तक कार्य सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश। सिरमटोली से निवारणपुर तक का भी निर्माण कार्य समानांतर चलते रहे। किसी भी विभाग के साथ समन्वय में परेशानी हो ,तो अविलंब बताएं।
सर्विस रोड को दुरुस्त करें,और ब्रिज के नीचे ग्रिनरी को बढ़ावा दें। ग्रिनरी के लिए अभी से प्लांटेशन शुरु कर दें। ट्रैफिक पुलिस से बात कर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर काम करें। सर्विस रोड में स्ट्रीट लाइट लगवाएं।
निरीक्षण के दौरान ये भी रहे मौजूद
निरिक्षण के दौरान जुडको लि. की ओर से पीडीटी गोपाल जी,जीएम विनय कुमार,प्रत्युष कुमार,स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार,प्रधान सचिव के ओएसडी विजय कुमार, प्रबंधक,वहीं पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारीगण,एलएंडटी,दिनेश चंद्र अग्रवाल इन्फ्रा प्रा. लि. के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।