
Ranchi: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज दिवंगत श्री अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने वहां झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्री अमिताभ चौधरी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य और देश में श्री अमिताभ चौधरी के व्यक्तित्व की अलग पहचान रही है।
Amitabh Choudhary अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार एवं निष्ठावान व्यक्ति थे: हेमन्त सोरेन
श्री चौधरी राज्य सरकार में आईपीएस एवं जेपीएससी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया । वे अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार एवं निष्ठावान व्यक्ति थे। श्री चौधरी के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने हमेशा सराहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी ने श्री अमिताभ चौधरी के रूप में सिर्फ एक अधिकारी ही नहीं बल्कि एक जिंदादिल इंसान को खो दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री चौधरी ने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। राज्य में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री चौधरी का निधन राज्य, देश एवं क्रिकेट जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री चौधरी नौजवानों तथा खेल से जुड़े युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
Amitabh Choudhary के शुभचिंतकों तथा चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं: हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अमिताभ चौधरी को हमेशा एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में याद रखा जाएगा। इस व्यक्तित्व को हर व्यक्ति आने वाले समय में याद करेगा। मैं श्री चौधरी के शुभचिंतकों तथा चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने #JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ukk9e8AOF7
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 16, 2022
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्री अमिताभ चौधरी के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की।



