Ranchi: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpana Soren ने विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र संजय को शुभकामनाएं दी हैं।
खूब बधाई!
कोई भी विपत्ति आए, झारखण्डी अपनी राह खुद बनाता है, और उस राह पर चलकर अपनी मंजिल को भी पाता है, क्यूंकि झारखण्डियों ने कभी झुकना सीखा ही नहीं है।
बधाई @KujurSanjayPaul! हेमन्त जी से जेल में अपनी अगली मुलाकात में मैं आपकी उपलब्धि के बारे में उन्हें जरूर बताऊंगी। वो आपकी… https://t.co/GuDwJtzij9 pic.twitter.com/WAm1ASHr39
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 24, 2024
झारखंडियों ने कभी भी झुकना नहीं सीखा: Kalpana Soren
कल्पना सोरेन ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा खूब बधाई। कोई भी व्यक्ति आय झारखंडी अपने राह खुद बनता है। उसे राह पर चलकर अपनी मंजिल को भी पाता है। क्योंकि झारखंडियों ने कभी भी झुकना नहीं सीखा है।
कल्पना सॉरी ने लिखा कि हेमंत सोरेन से जेल में अपनी अगली मुलाकात में मैं आपकी उपलब्धि के बारे में उन्हें जरूर बताऊंगी। आपकी इस उपलब्धि पर वह बहुत खुश होंगे।
100 फीसदी सरकारी खर्चे पर पढ़ाई: Kalpana Soren
मुझे वह कहते थे की झारखंड से 50 से ज्यादा आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के युवा विदेश में 100 फीसदी सरकारी खर्चे पर पढ़ाई के लिए जा चुके हैं। कुछ की तो विदेश में ही नौकरी लग गई है।