JharkhandHeadlinesPoliticsStatesTrending

CM Hemant Soren की अध्यक्षता में झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (TAC) की बैठक संपन्न, आदिवासी हितों को लेकर लिए गए कई अहम निर्णय

मुख्यमंत्री CM Hemant Soren  की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय के सभाकक्ष में झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (TAC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श कर कई अहम फैसले लिए गए, जो राज्य में आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, अधिकारों और समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

CM Hemant Soren : लिए गए प्रमुख निर्णय:

🔸 आदिवासी क्षेत्रों में मदिरा नीति में संशोधन
जनजातीय बहुल ग्राम पंचायतों (50% या उससे अधिक जनजातीय आबादी वाले) एवं पर्यटन स्थलों पर ऑफ शॉप और बार-रेस्तरां खोलने की अनुमति को लेकर नियमावली 2025 के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति दी गई। यह निर्णय पर्यटन को बढ़ावा, राजस्व में वृद्धि और अवैध मदिरा बिक्री पर नियंत्रण के उद्देश्य से लिया गया।

🔸 ईचा बाँध निर्माण से प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक सर्वेक्षण
सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित ईचा बाँध (खरकई नदी) के निर्माण को पुनर्बहाल करने से पूर्व, इससे प्रभावित ग्रामों की भौतिक स्थिति का वीडियो व फोटो दस्तावेज के साथ अध्ययन कर विस्तृत PowerPoint प्रेजेंटेशन तैयार करने की सहमति दी गई।

🔸 वन अधिकार अभियान “अबुआ बीर दिशोम” को स्थायी अभियान बनाने का निर्णय
हर दो माह में वनपट्टा वितरण को अनिवार्य बनाते हुए अभियान को निरंतर चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही लंबित आवेदनों की समीक्षा कर शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित करने की बात कही गई।

🔸 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 46 में स्पष्टता के लिए आयोग का गठन
1938 के थाना क्षेत्रों के आधार पर अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु एक आयोग गठित किया जाएगा, जो 6 माह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

cm hemant soren

CM Hemant Soren : अन्य अहम चर्चाएं:

लगुबुरू धार्मिक स्थल पर DVC परियोजना
राज्य सरकार ने आदिवासी धार्मिक स्थल लगुबुरु की रक्षा के लिए डीवीसी की पनबिजली परियोजना को स्थगित कर दिया है। भारत सरकार को भी इस बाबत सूचित किया गया है।

वनपट्टा धारक परिवारों के बच्चों के प्रमाणपत्रों में हो रही कठिनाइयों के समाधान
आवासीय और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आने वाली बाधाओं के समाधान को प्राथमिकता देने पर भी चर्चा हुई।

cm hemant soren

CM Hemant Soren : बैठक में प्रमुख लोग उपस्थित:

टीएसी के उपाध्यक्ष श्री चमरा लिंडा सहित विधायक-सदस्यगण प्रो. स्टीफन मरांडी, श्रीमती लुईस मरांडी, श्री सोनाराम सिंकू, श्री दशरथ गागराई, श्री नमन विक्सल कोनगाड़ी, श्री राजेश कच्छप, श्री जिगा होरो, श्री संजीव सरदार, श्री आलोक कुमार सोरेन, श्री सुदीप गुड़िया, श्री जगत मांझी, श्री रामचन्द्र सिंह, श्री राम सूर्या मुंडा, तथा मनोनीत सदस्य श्री नारायण उरांव और श्री जोसाई मार्डी ने भाग लिया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: PMCH में यूट्यूबर Manish Kashyap के साथ मारपीट: फिर विवादों में घिरे जनपक्षधरता के दावेदार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button