Ranchi: BJP: झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा में लगने वाला पैसा गौ तस्करी में शामिल लोगों के होने का आरोप लगाया था। झामुमो प्रवक्ता के बयान के बाद भाजपा झामुमो पर हमलावर हो गयी है।
आप देख रहे होंगे की देश के सभी राज्यों में भी विकास का काम तब होता है जब बीजेपी की सरकार बनती है.
कांग्रेस, जेएमएम और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियाँ जब सरकार बनाती है तो लूट की चर्चा होती है, भ्रष्टाचार की चर्चा होती है.
झारखंड प्रदेश में जब-जब कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनी… pic.twitter.com/wm0WdwS6A7
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 27, 2023
BJP के सवालों का जवाब देते नही और दूसरा मनगढ़ंत आरोप लगाने में लग जाते
झामुमो प्रवक्ता के बयान के पलटवार में बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस बयान जारी कर झामुमो पर निशाना साधा है। कहा भाजपा के सवालों का जवाब देते नही और दूसरा मनगढ़ंत आरोप लगाने में लग जाते।
कुणाल षाड़ंगी ने ऐसे बेबुनियाद और मनगढ़ंत बयान को झामुमो की बौखलाहट बताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी की राज्यव्यापी संकल्प यात्रा को मिल रहे आपार जनसमर्थन से झामुमो घबराई हुई है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पूरे राज्य में लूट, भ्रष्टाचार, कानून और स्वास्थ्य की ध्वस्त व्यवस्था से पूरा राज्य शर्मशार हो रहा है। तो वहीं, विपक्ष के नेता मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से भागने की जरूरत क्यों पड़ रही है: BJP
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बचाव में गलत बयानबाजी करने वाले झामुमो प्रवक्ता को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगर कोई गलती नहीं है तो उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से भागने की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने झामुमो प्रवक्ता को आरोप लगाने बजाय आरोपों की जांच SIT गठित कर कराने की नसीहत दी। कुणाल ने कहा कि आज केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाने वालों झामुमो प्रवक्ता को यह जवाब देना चाहिए कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के शरण में क्यों गए थे।
अगर ईडी के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है तो दूसरे मामले में जब शिक्षक नियुक्ति की गलत प्रक्रिया को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट रिजेक्ट करता है तो न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है।
विपक्ष की प्रवृति सिर्फ आरोप लगाकर भागने की रही है: BJP
प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि विभिन्न घोटालों की वजह से झारखंड की स्थिति किसी से छिपी नही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी सवाल करती है तो तो पूरे पुख्ता दस्तावेजों के साथ करती है। कहा कि हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरोप लगाए हैं की फायरिंग रेंज के किनारे 100 एकड़ जमीन जो करीब 500 करोड रुपए की है उसका नाम बदलकर खरीदे गए हैं तो इसके दस्तावेज उन्होंने प्रस्तुत किया है। कुणाल ने कहा कि विपक्ष की प्रवृति सिर्फ आरोप लगाकर भागने की रही है।
आधे से अधिक मुख्यमंत्री जी के करीबी टीम के लोग जेल में हैं: BJP
जिसको जनता भली भांति जानती और् पहचान रही है। देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब किसी मुख्यमंत्री को पांच बार समन जारी किया गया है और तब भी जवाब देने के जगह बहाने ढूंढे जा रहे हैं। स्वाधीन भारत में इस तरह के उदाहरण देखे नही गए हैं। वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आधे से अधिक मुख्यमंत्री जी के करीबी टीम के लोग जेल में हैं, यह दर्शाता है कि आगे भविष्य में क्या होने वाला है।
यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया