Patna: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा गया शहर के गांधी मैदान में गरीब जगाओ रैली में पूर्व सीएम से पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक Jitan Ram Manjhi वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के स्वागत के चलते मंच टूट गया.
गया में गरीब जगाओ रैली का मंच धंसा, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को माला पहनाने के दौरान हुआ हादसा।#BiharNews #JitanRamManjhi pic.twitter.com/ScQlS5Rp5P
— News18 Bihar (@News18Bihar) February 26, 2023
घटना में पूर्व मुख्यमंत्री Jitan Ram Manjhi एवं अन्य लोग बाल-बाल बचे
असल में मंच पर क्षमता से ज्यादा कार्यकर्ता एवं नेता एक साथ चल गए थे जिसकी वजह से यह घटना घटी. इसके पश्चात मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कार्यकर्ता मंच से सीधे नीचे उतरते नजर आए. इस हादसे से पूर्व मंच पर स्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया.
इसके साथ ही इस महफिल में भोजपुरी गायक ने अपनी भोजपुरी गीतों से महफिल में जान डाल दी. कार्यक्रम में दर्शक दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला. प्रदेश महासचिव नवादा प्रभारी रोमित कुमार एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने टिकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी का स्वागत किया.
अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने बताया कि रैली में जनता की समस्याओं एवं मुद्दों को सुलझाने के लिए मगध प्रमंडल में दिशा एवं दशा तय करेगा. यह रैली केवल राजनीति में हिस्सेदारी की नहीं बल्कि शिक्षा एवं रोजगार दिलाना रैली का प्रमुख उद्देश्य भी है.
होली के गीतों पर थिरके कार्यकर्ता
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के गरीब जगाओ रैली में कार्यकर्ताओं पर भोजपुरी गायक के द्वारा गाए गए गीतों का रंग चढ़ा. भोजपुरी गायक ने होली के गीतों पर कार्यकर्ताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्यकर्ताओं में जोश एवं उमंग रैली के चलते देखने को मिला. पूर्व सीएम Jitan Ram Manjhi भी होली के गीतों पर मुस्कुरा उठे. दूर दराज से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी इस कार्यक्रम में किया गया था. गांधी मैदान में बैठकर कार्यकर्ता रसगुल्ले एवं पूड़ी सब्जी का स्वाद लेते दिखे.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?