BiharCrimeHeadlinesPoliticsStatesTrending

Jitan Ram Manjhi का योगी सरकार पर हमला, यूपी मॉडल से बिहार को बताया बेहतर

Patna: Jitan Ram Manjhi: अतीक अहमद हत्याकांड के पश्चात राजनीतिक गलियारे में खूब बयानबाजी हो रही है. हत्याकांड को लेकर रविवार को जीतन राम मांझी ने ताकि लॉ एंड ऑर्डर का जो प्रश्न है बिहार में उत्तर प्रदेश से काफी बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है.

उत्तर प्रदेश में हॉस्पिटल जा रहे व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाती है. अतीक अहमद हत्याकांड को अकस्मात नहीं कहा जा सकता. इसे लेकर योजना बनाई गई है तथा जिसके पश्चात इस घटना को अंजाम भी दिया गया है.

Jitan Ram Manjhi: 2 करोड नौकरी देने का वादा क्या नौकरी मिली?

जीतन राम मांझी का कहना है कि बिहार में अच्छा लॉ एंड ऑर्डर है. बिहार में किसी भी केस में तुरंत कार्रवाई होती है. बिहार भाजपा के बयान पर एनकाउंटर को लेकर उनका कहना है कि भाजपा तो बोली थी कि हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देंगे तो क्या नौकरी मिली? महंगाई को दूर करने की बात कहीं गई थी परंतु महंगाई बढ़ रही है.

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि कोई भी सरकार यदि फेल होने लगती है तो वह धर्म का सहारा लेने लगती है. भाजपा सरकार भी यही कर रही है.

Jitan Ram Manjhi: अशरफ अहमद एवं अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या

ज्ञात हो कि 15 अप्रैल देर रात अशरफ एवं अतीक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ को यूपी के प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तथा उस वक्त उन पर हमला हुआ. कथित तौर पर कुछ बाइक सवार लोगों ने अशरफ को अधिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

इसके चलते दोनों की मृत्यु हो गई. इस घटना के पश्चात पुलिस की सुरक्षा को लेकर काफी प्रश्न उठ रहे हैं. इसके साथ ही इस हत्याकांड पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी आरंभ हो गई है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button