
Ranchi: पिछले 3 दिनों से Jharkhand में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड रुपए के निवेश की जानकारी प्राप्त हुई है।
Jharkhand Congress MLA IT Raid: कांग्रेस विधायकों पर IT का शिकंजा, जानें क्या-क्या मिलाhttps://t.co/llfa0RiJ1l#JharkhandIncomeTax #JharkhandITraid #Jharkhand2CongressMLAs #JharkhandCongress #Jharkhandnews #IT
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) November 8, 2022
आयकर विभाग ने 3 दिन तक की गई छापेमारी के पश्चात मंगलवार को इस संबंध में बयान जारी कर जानकारी साझा की है। आईटी की टीम ने झारखंड में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। या छापेमारी रांची बेरमो गोंडा जमशेदपुर दुमका चाईबासा के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के पटना एवं उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई थी। छापेमारी के दौरान 2 करोड रुपए से ज्यादा की नगदी जप्त की गई।

इनकम टैक्स की टीम ने 16 बैंक लॉकर को जांच के अधीन रखा है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। विभाग को पता चला है कि 100 करोड से भी ज्यादा के निवेश और संपत्ति को आरोपियों ने छुपाया है।
Jharkhand Raid: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के यहां भी छापेमारी हुई थी
ज्ञात हो कि झारखंड में पूर्व शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह एवं प्रदीप यादव और कोल्हान प्रमंडल के सा ब्रदर्स के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी का नेतृत्व पटना के आयकर अधिकारी कर रहे थे। शाह ब्रदर्स का आयरन ओर के अलावा भी कई अन्य कारोबार है। उस दौरान मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि आयकर टीम में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी किया है। परंतु अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि 50 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।
छापेमारी के पश्चात कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा था कि आयकर अधिकारियों ने उनके घर की दीवार तोड़ कर जांच पड़ताल की थी, लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला। अनूप सिंह का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे खरीदने की कोशिश की, जब वह नहीं बिके तो बदला लेने के लिए आयकर विभाग से छापेमारी कराई गई है।
Jharkhand Raid: बरामद अघोषित संपत्ति इन लोगों से संबंधित है
जिला घोषित संपत्ति एवं निवेश का पता चला है, यह संपत्ति कोयला परिवहन लोह अयस्क, स्पंज आयरन आदि जैसे कारोबार समूह व दो कांग्रेसी विधायकों से जुड़े बताए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को अधिकृत रूप से जारी बयान में इसका खुलासा किया है। राज ने यह बताया कि छापेमारी में ₹20000000 से भी ज्यादा नकदी व 16 बैंक लॉकर जब किए गए हैं। जिसकी जांच की जाएगी।
इनकम टैक्स की टीम ने गोड्डा, रांची, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा, गुड़गांव और कोलकाता में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक या नहीं 72 घंटे तक छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने यह भी बताया कि पूरे प्रकरण में अनुसंधान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: Twitter ने भारत में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को निकाला, पूरी मार्केटिंग टीम बर्खास्त