Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी Kalpana Soren ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया है. ‘
आज बेंगाबाद प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती मीना देवी जी एवं गांडेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुनील यादव जी ने आदरणीय दिशोम गुरुजी की उपस्थिति में अपने हजारों समर्थकों के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा।
आप सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार।~कल्पना… pic.twitter.com/WPRhjXGC6S
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 29, 2024
उन्होंने कहा कि हेमंत ने हक मांगा तो केंद्र सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया. उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि हक मांगने पर केस दर्ज होता है, लाठियां चलाई जाती हैं. कल्पना ने सोमवार को पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा में इस मुद्दे पर एक संबोधन किया.
Kalpana Soren: सिर्फ शरीर बंद है जेल में…
कल्पना सोरेन ने उठाया मुद्दा कि हेमंत सोरेन का सिर्फ शरीर ही रांची के होटवार जेल में बंद है और उनकी सोच जेल में बंद नहीं हो सकती. वह झारखंड केंद्र सरकार के लिए सौतेला बेटा हैं. हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए कई योजनाओं को लागू किया लेकिन केंद्र सरकार हमारी योजनाओं को ही अपना बता रही है.
Kalpana Soren ने खुद को क्यों कहा भाग्यशाली
कल्पना ने आगे कहा कि हेमंत बाबू बाबा शिबू सोरेन के प्रतिबिंब हैं. वह अपने को भाग्यशाली मानती हैं जो शिबू सोरेन की पुत्रवधू हैं. गांडेय की जनता को वह पानी की व्यवस्था और महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए एक डिग्री कॉलेज की सुविधा देने का आश्वासन देती हैं. इस मौके पर शिबू सोरेन ने अपने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने की अपील की.
प्रत्याशियों को आशीर्वाद दें- शिबू सोरेन
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जनसभा में मंच पर खड़े होकर कहा कि वह बार-बार एक ही बात दोहराना नहीं चाहते. आप सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद दें. राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
झारखंड को केंद्र ने हमेशा धोखा ही दिया है- चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को हमेशा धोखा दिया है. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जैसे कि सरना धर्म कोड, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण 1932 खतियान संबंधी बिल आदि. उन्होंने कहा कि भाजपा मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और झारखंड की खनिज संपदा पर सबकी नजर है.