Ranchi: Jharkhand Political Crisis: मंगलवार से रायपुर के रिसॉर्ट में रह रहे झारखंड सरकार के चार मंत्री रायपुर से लौटे हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठन ने रिसॉर्ट के सामने हंगामा किया.
SOREN GOVT CALLS CABINET MEET #Jharkhand: 4 #Congress ministers, out of 33 MLAs, have flown back to #Ranchi from Raipur to attend a cabinet meeting scheduled today. pic.twitter.com/XINrbyv2Px
— Mirror Now (@MirrorNow) September 1, 2022
Jharkhand Political Crisis: सभी गुरुवार को CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे
झारखंड में सियासी उठापटक के बीच गठबंधन के विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में बैरिकेडिंग कर दी गई है. बुधवार शाम को 4 मंत्री झारखंड लौटे हैं। ये सभी गुरुवार को CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. वहीं मंत्रियों ने बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रिसॉर्ट के सामने हंगामा किया है.
इस दौरान रांची पहुंचने पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार का काम लगातार जारी है. इसलिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। राज्य सरकार अपना काम कर रही है। वहीं आलमगीर आलम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड की चुनी हुई सरकार को अस्थिर किया जा रहा है.
Jharkhand Political Crisis: गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद हम फिर से रायपुर लौटेंगे
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक की निर्वाचित सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया। यही वजह है कि विधायक रायपुर में हैं। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद हम फिर से रायपुर लौटेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक CM हेमंत सोरेन गुरुवार को शाम करीब 4 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक में CM हेमंत अहम फैसले ले सकते हैं.
CM सचिवालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि CM ने असाध्य रोग के इलाज के लिए पहले से दी जा रही 5 लाख रुपये की राशि को पर्याप्त नहीं मानते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में सूची में नई जोड़ी गई बीमारियों का विस्तृत विवरण और जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
Jharkhand Political Crisis: CM ने गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
इसके अलावा CM हेमंत सोरेन ने हजारीबाग नगर पालिका को दिए जा रहे जमींदारी अधिकारों को राज्य सरकार में निहित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 21 जून को बुलाई गई बैठक में बिहार भूमि सुधार अधिनियम 1950 के प्रावधानों एवं अभिलेखों के हस्तांतरण के लिए दिये गये. निर्देशों के अनुरूप इस प्रस्ताव को रखा गया. इसके अलावा तीसरे फैसले में CM ने गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़े: CM नीतीश कुमार ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय लिया वापस