Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के पैर सेट 1000 पारा शिक्षकों को और कर्मचारियों (Jharkhand Para Teachers) को होली का तोहफा देने जा रही है। सभी को इपीएफ और पेंशन का फायदा मिलने जा रहा है।
65 thousand teachers of Jharkhand will get Holi gift, pension and EPF benefits https://t.co/QNXtkz57ke
— WOW NEWS (@WOWNEWS14) February 28, 2023
गौरतलब है कि राज्य के 61000 सहायक शिक्षकों को भी पेंशन और इपीएफ का फायदा मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है और अब इसे वित्त एवं विधि विभाग को भेजा जाएगा।
Jharkhand Para Teachers: इसका लाभ 61000 पारा शिक्षकों को मिलेगा
यह भी बता देगी कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही झारखंड के 61000 सहायक शिक्षकों को इपीएफ का फायदा मिलने लगेगा। यह बात भी जानने योग्य है कि ईपीएफ के लिए शिक्षकों को मानदेय से 12 फ़ीसदी राशि कट जाएगी वहीं शेष 13 फ़ीसदी राशि का भुगतान झारखंड सरकार करेगी। बीते कई सालों से झारखंड के पारा शिक्षक इसकी मांग कर रहे थे।
Jharkhand Teachers: शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
झारखंड सरकार पेंशन और इपीएफ स्कीम के संग सहायक शिक्षकों के साथ साथ झारखंड शिक्षा परियोजना में कार्य अन्य कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के संघ बीआरपी सीआरपी एवं परियोजना में कार्यरत और कर्मियों को भी इसका फायदा मिलेगा।
Jharkhand Teachers: लंबे वक्त से पारा शिक्षकों की गई थी मांग
बता दें कि शिक्षक और कर्मचारियों के इपीएफ का फायदा देने में सरकार को लगभग 152 करोड रुपए का व्याय करना पड़ेगा। जबकि इतनी राशि शिक्षकों और कर्मचारियों के मानदेय से कटेगी। पारा शिक्षकों समेत लगभग 65 साल शिक्षकों और कर्मचारियों को ईपीएफ से जोड़े जाने की योजना है। झारखंड के स्थायीकरण कामा वेतनमान तथा ईपीएफ पेंशन की मांग को लेकर पारा शिक्षकों का लंबा आंदोलन चलाए झारखंड के मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार इसी वादे के संग सत्ता में आई थी कि 12 शिक्षकों को स्थाई किया जाएगा एवं वेतनमान भी मिलेगा।
आखिरकार पिछले वर्ष सरकार ने मांगों को मान ली। प्रतिवर्ष 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी तय की गई है।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?