
Ranchi: Jharkhand News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब 140 दिनों से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के भाईयों से मिली।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब 140 दिनों से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के भाईयों से मिली। इस मामले को लेकर मैं और हमारी पार्टी के अध्यक्ष, विधायकगण कुछ दिनों पूर्व माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से मिलकर इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए उचित निर्णय लेने का… pic.twitter.com/HzNFqvlaB9
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 21, 2023
इस मामले को लेकर मैं और हमारी पार्टी के अध्यक्ष, विधायकगण कुछ दिनों पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए उचित निर्णय लेने का आग्रह किया था।

पुनः मैं अनुरोध करती हूं कि पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों के साथ साथ कृषक मित्र, जेएसएलपीएस कर्मी, जेटेट, सहायक आचार्य, पोषण सखी,सहिया बहनों,मनरेगा कर्मियों,तेजस्विनी कर्मियों एवं चौकीदार भाईयों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो। इसके लिए जिम्मेवार अधिकारी ध्यान दें, ताकि ये भी अपने सामान्य जीवन और दिनचर्या में वापस खुशी से लौट सकें।
यह भी पढ़े: Jharkhand में कई नदियों में हीरा खोजा जाएगा



