HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand News: कृषि मंत्री ने किया मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

बेड़ो प्रखंड के 14 गांव में 100 बिरसा किसानों के घरों में लगाये गए बायो प्लांट

राँची। Jharkhand News: मंत्री श्री बादल ने कहा है कि सरकार ग्रामीणों की आय में वृद्धि के उपाय तो कर ही रही है, इसके साथ उनके बचत को भी बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है।

Jharkhand News: 80 % आबादी, जो खेती-बाड़ी पर निर्भर करती है, उनका सर्वांगींण विकास हो

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के घरों में बायो प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे वे पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि यहाँ की 80 प्रतिशत आबादी, जो खेती-बाड़ी पर निर्भर करती है, उनका सर्वांगींण विकास हो। वह गुरुवार को नेपाल हाउस में आयोजित ऑनलाइन माध्यम से मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर श्री बादल ने ऑनलाईन माध्यम से बेड़ो प्रखंड के बिरसा किसानों से भी बात की, जिनके घरों में बायो प्लांट लगाए गए हैं। उन किसनों ने बताया कि इसके लगने से उनके जीवन स्तर में क्या बदलाव आए हैं। उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया।

Jharkhand News: राज्य में 80 हजार लीटर दूध प्रतिदिन मेधा डेयरी द्वारा खरीदी जाती थी, आज वह बढ़कर 2 लाख लीटर हो गया है

मंत्री श्री बादल ने कहा कि राज्य में 80 हजार लीटर दूध प्रतिदिन मेधा डेयरी द्वारा खरीदी जाती थी, आज वह बढ़कर 2 लाख लीटर हो गया है । मेधा डेयरी का लक्ष्य है कि किसानों को इससे जोड़कर उनसे 5 लाख लीटर प्रतिदिन तक दूध क्रय किया जाए जिससे किसानों के आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को पशुधन की योजनाओं से जोड़़कर उनकी आय में वृद्धि की जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके, इसके लिए राष्ट्रिय डेयरी विकास बोर्ड और टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर बायो प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है।

Jharkhand

इस बायो प्लांट के सफलतापूर्वक संचालन होने से लोगों को गैस सिलेंडर पर निर्भरता घटेगी साथ ही इससे जो स्लरी निकलेगा उसे जैविक खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई द्वारा किसानों से स्लरी भी खरीदे जाएंगे, जिससे किसानों को एक अन्य आय का साधन भी प्राप्त होगा।

Jharkhand News: 5 हजार गैस के प्लान्ट लगाए जाने का लक्ष्य है

इस अवसर पर राष्ट्रिय डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री मीनेश शाह ने बताया कि 100 घरों में हमने गोबर गैस का प्लांट लगाया है । दो पशुओं से जो गोबर निकलेगा, उससे किसान 5 से 6 लोगों के परिवार के लिए भोजन पकाने के लिए इंधन के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगें। इसके बहुत सारे फायदे है। खर्च कम होगा, गैस का और कैमिकल फर्टिलाईजर से भी राहत मिलेगी । उन्होंने बताया कि ऐसे प्लांट देश के विभिन्न राज्यों में टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर लगाने का काम चल रहा है। आने वाले दिनों में झरखण्ड में भी 5 हजार गैस के प्लान्ट लगाए जाने का उनका लक्ष्य है।

कार्यक्रम में विभागीय सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर मिनेश शाह, कार्यकारी निदेशक श्री एस रघुपति, महाप्रबंधक श्री अनिल हातेकर, महाप्रबंधक श्री अभिजित भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश, प्रबंध निदेशक श्री सुधीर कुमार सिंह, विशेष सचिव (कृषि) श्री प्रदीप कुमार हजारी, उप निदेशक (गव्य) श्री मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

यह भी पढ़े: Tech Mahindra ने 8,000 कर्मचारियों को AI Skill सिखाया: जानने योग्य 5 बातें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button