HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand News: समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह- कृषक पाठशाला योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में राज्य के मौजूदा 17 कृषक पाठशाला के कार्यक्रम प्रबंधक और कृषि सलाहकार ने लिया भाग।

Ranchi: Jharkhand News: कृषि भवन के समेति सभागार में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना -सह- कृषक पाठशाला योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

Jharkhand News: कृषक उत्पादक समूह के गठन एवं संचालन की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई

कार्यशाला में राज्य में मौजूदा 17 कृषक पाठशाला के कार्यक्रम प्रबंधक और कृषि सलाहकारों ने भाग लिया। उनके बीच कृषक उत्पादक समूह के गठन एवं संचालन की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई |

Jharkhand News: देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे मॉडल एफपीओ के गठन एवं संचालन के बारे में भी बताया

क्रयशाला में एफपीओ के विशेषज्ञ श्री भिंसी अहीर ने किसानों के लिए एफपीओ के महत्व, एफपीओ से उनके जुड़ाव एवं सदस्यता, गठन प्रक्रिया, पंजीकरण, प्रमाणन, व्यापार योजना एवं संचालन पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे मॉडल एफपीओ के गठन एवं संचालन के बारे में भी बताया |

jharkhand

आयोजित कार्यशाला में सहायक निदेशक श्री आशुतोष कुमार , राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सदस्य श्री अलोक कुमार , श्री अंकित कुमार , श्री निशांत कुमार , श्री सिद्धार्थ राज , श्री कुमकुम कुमारी, श्री सकुन शान एवं श्री जितेन्द्र कुमार ने भी प्रतिभागियों को योजना से सम्बंधित सारी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ‘जहां दुनिया पीएम मोदी की तारीफ करती है, वहीं कांग्रेस उन्हें सांप कहती है’: JP Nadda

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button