BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar NDA में सीट बंटवारे का खेल शुरू, लोजपा (रामविलास) ने कहा- हमने बीजेपी को अपनी ‘चाहत’ बता दी

सीट बंटवारे पर लोजपा (रामविलास) का दावा

Bihar NDA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामने अपनी सीटों की इच्छा जाहिर कर दी है।

Bihar NDA: लोजपा की ‘चाहत’ और सीटों का गणित

पार्टी के बिहार प्रभारी और जमुई से एलजेपी-आर सांसद अरुण भारती ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एनडीए में रहकर 43 से 137 सीटों के बीच चुनाव लड़ने की उम्मीद रखती है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि फिलहाल सीटों का कोई अंतिम बंटवारा हुआ है। उन्होंने कहा कि घटक दलों के बीच बातचीत जारी है और आपसी सहमति बनने के बाद ही इसकी सार्वजनिक घोषणा की जाएगी।

Bihar NDA: जेडीयू के साथ पहली बार चुनाव

अरुण भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि साल 2000 में पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा जब लोजपा-रामविलास बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी उम्मीदों से एनडीए के सबसे बड़े दल बीजेपी को अवगत करा दिया है।

Bihar NDA: चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती

अपने दावे को मजबूती देते हुए उन्होंने कहा, “2015 में लोजपा ने एनडीए के साथ 43 सीटों पर और 2020 में अकेले 137 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बीते सालों में चिराग पासवान के नेतृत्व में हमारी पार्टी लगातार मजबूत हुई है।” उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में लोजपा (रा) के लिए सीटों का सम्मानजनक आंकड़ा इन्हीं दोनों आंकड़ों के बीच होना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button