HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु Jharkhand सरकार की अनोखी पहल

बूढ़ा पहाड़ के समीप बसे कुजरूम, लाटू एवं जयगीर के ग्रामीणों को पुनर्वास

घने जंगल के बीच एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के समीप बसे कुजरूम, लाटू एवं जयगीर के ग्रामीणों को पुनर्वास के लिए Jharkhand सरकार उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु निरंतर पहल कर रही है।

Jharkhand: मुख्यमंत्री,द्वारा कुजरूम के ग्रामीणों को 15 लाख राशि का बैंक सर्टिफिकेट प्रदान किया

इसी क्रम में मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा में हुए कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री,द्वारा कुजरूम के ग्रामीणों को रैयती भूमि का हक प्रमाण पत्र तथा 15 लाख राशि का बैंक सर्टिफिकेट प्रदान किया।

ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा अनोखी पहल की गई है। घने जंगल के बीच एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के समीप बसे कुजरूम, लाटू एवं जयगीर के ग्रामीणो को पुनर्वास के लिए जिला मुख्यालय के निकट चयनित स्थल पर 2 हेक्टेयर रैयती जमीन एवं 15 लाख नगद राशि का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण के लिए 800 वर्ग फिट का पक्का मकान, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ एवं रोजगार की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में बसे गाँवों में वन्यप्राणी संरक्षण के लिए बने नियमों के कारण पक्की संरचनाओं के निर्माण पर रोक है। कोर क्षेत्र में बसे होने के कारण सरकार द्वारा पक्की सड़क एवं बिजली की सुविधा नहीं दी जा सकती है। यहाँ के ग्रामीणों का सामना प्रतिदिन बाघ, तेन्दुआ, हाथी और भालू जैसे जंगली जीवों से होता है।

Jharkhand News: दिसंबर 2019 में पुनर्वास की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी

कुजरूम के ग्राम प्रधान श्री लल्लू उरांव द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2019 में पुनर्वास की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। ग्रामीणों द्वारा स्वयं पुनर्वास के स्थल का चयन किया। माननीय मुख्यमंत्री से सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कुजरूम एवं पलामू टाइगर रिज़र्व के अन्य ग्रामीण उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने जानकारी दी कि वर्तमान में तीन गाँव कुजरूम, लाटू एवं जयगीर के पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है। पुनर्वास के संबंध में कोर क्षेत्र में बसे अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी काम कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button