Ranchi: डीजीपी नीरज सिन्हा (Jharkhand DGP) आज यानि बुधवार को बैठक करेंगे. इस बैठक का मुख्य विषय झारखंड में हाल के दिनों में विभिन्न जिलों में सांप्रदायिक तनाव और चल रहे नक्सल अभियान के कारण लव जिहाद की लगातार घटनाएं हैं।
अपराध पर नकेल :: महानिदेशक झारखंड का पदाधिकारियों को निर्देश
और तेज होगा अपराधियों पर करारा प्रहार, महानिदेशक की समीक्षा में संदेश
अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर होगी कार्रवाई, नई ठोस रूपरेखा तैयार (1/2) pic.twitter.com/Q0PPMpQaF9
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) September 14, 2022
Jharkhand DGP सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी के साथ अपराध पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे
बुधवार दोपहर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी नीरज सिन्हा सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी के साथ अपराध पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. झारखंड में हाल के दिनों में जो लव जिहाद की घटनाएं सामने आई हैं, विभिन्न जिलों में सांप्रदायिक तनाव और चल रहे नक्सल अभियान में सफलताएं और चुनौतियां इस बैठक के महत्वपूर्ण विषय हैं.
डीजीपी एक-एक करके सभी लोकप्रिय घटनाओं की जानकारी लेंगे और उन घटनाओं के बाद से अनुसंधान और कार्रवाई की प्रगति पर एक रिपोर्ट भी लेंगे. जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।
दो साल बाद होने वाली भव्य दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा: Jharkhand DGP
डीजीपी की यह समीक्षा बैठक कई मायनों में अहम है। कोरोना संक्रमण काल के कारण दो साल तक दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन नहीं हो सका। दो साल बाद इस बार भव्य तरीके से होगी दुर्गा पूजा, लगेंगे मेले ऐसे में पूजा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए डीजीपी सभी जिलों के एसपी को सभी समुदायों के लोगों, पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश जारी कर सकते हैं. वे पूजा शुरू होने से लेकर विसर्जन तक सुरक्षा को लेकर अलग से निर्देश भी जारी करेंगे, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की घटना ना हों।
यह भी पढ़े: झारखंड के 3 जिलों में पशुओं में Lumpy Virus जैसे लक्षण