रांची 18 मई 2023 ; Jharkhand Congress: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत संगठन सशक्तिकरण अभियान और इसके सत्यापन को लेकर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर बेहद गंभीर स्वयं सभी जिलों का कर रहे हैं दौरा इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की जिला समितियों के पुनर्गठन के उपरांत संबंद्ध जिला में प्रखंड कमिटी एवं मंडल कमिटी का भी गठन किया गया है l
Congress state president Rajesh Thakur meeting today https://t.co/aixuwztydL
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) May 18, 2023
Jharkhand Congress: जिला प्रखंड एवं मंडल समितियों में लगभग 30 हजार पदाधिकारियों का चयन किया गया है
पूरे प्रदेश में जिला प्रखंड एवं मंडल समितियों में लगभग 30 हजार पदाधिकारियों का चयन किया गया है अब वार्ड एवं बूथ स्तर पर स्थायी समिति के गठन की प्रक्रिया चल रही है प्रत्येक बूथों पर दस यूथ का चयन किया जा रहा है l प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता ने बताया की प्रदेश कॉंग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के मार्गदर्शन में प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में संबद्ध जिलों के प्रभारी कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महासचिव गणों लगातार जिलों में प्रवास हो रहा है निरंतर सभी जिलों में बैठकों का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में स्वयं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी का अबतक छह जिलों का दौरा संपन्न हो चुका है विगत ग्यारह एवं बारह तारीख को पूर्वी सिंहभूम सरायकेला खरसावां पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिलों में जिला की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई और आज दिनांक 18 मई 2023 को धनबाद एवं बोकारो जिला की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए l
Jharkhand Congress: आज पूरा देश कॉंग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है
आज की बैठकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की आज पूरा देश कॉंग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है लोग केंद्र की भाजपानित सरकार एवं राज्यों में भाजपा सरकारों की नीतियों एवं निर्णयों से बेहद नाराज हैं यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में स्पष्ट जनादेश देने का फैसला लिया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश में कॉंग्रेस के सहयोग से गठबंधन की सरकार चल रही है इसलिए हमारी जिम्मेदारी ज्यादा महत्पूर्ण हो जाती है बतौर पदाधिकारी हमारा और आप सभी का चयन हुआ है जनता का काम ज्यादा से ज्यादा हो इसमे हम सभी को सहयोग करना है l
Jharkhand Congress: आगामी चुनाव के मद्देनज़र हर सीट पर अपनी मजबूत तैयारी करनी है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हमे राहुल गांधी जी को बतौर प्रधानमंत्री देखना है तो राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों को पूरा करने की लड़ाई को बूथ स्तर तक लड़ना होगा मंगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार हर स्तर संघर्ष तेज करना होगा हमें आगामी चुनाव के मद्देनज़र हर सीट पर अपनी मजबूत तैयारी करनी है संगठन सर्वोपरी के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर हमे कार्य करना होगा l
Jharkhand Congress: हर माह के 5 से 10 तारीख के बीच जिला पदाधिकारियों की बैठक
उन्होंने कहा की शिकायत करना नहीं जनता की शिकायत सुनने वाला संगठन गढ़ना है हम मजबूत होंगे तभी महागठबंधन मजबूत होगा तभी अधिकारी भी जनता की सुनेंगे, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोताही या गडबड़ी दिखाई दे उसके विरुद्ध आवाज उठानी होगी l उन्होंने जिला एवं प्रखंड और मंडल अध्यक्ष को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि हर माह के 5 से 10 तारीख के बीच जिला पदाधिकारियों की बैठक एवं 10 से 15 तारीख के बीच प्रखंड एवं मंडल समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित हों l
इस कड़ी में अगले कुछ दिनों में प्रदेस अध्यक्ष शेष सभी जिलों में भी दौरा कर स्वयं नव गठित समितियों का सत्यापन कर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे l
यह भी पढ़े: Caste Census पर बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया इनकार