
Jamtara: गत रात्रि जामताड़ा के कीनूडीह में कांग्रेस पार्टी की ओर से रात्रि महाचौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पे जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी पहुँचे। ग्रामीणों की ओर से विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया।
इस आयोजन में विधायक सहित ग्रामीण लगभग छः घंटे तक बैठे रहे एवं सभी की समस्या को सुना और निराकरण किया।सरकार की उपलब्धि को बताया और योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। बताते चलें कि ये वही कीनूडीह है जहां से ग्रामीण पैदल चलकर अपने विधायक से मिलने कोलकाता पहुँचे थे।
Jamtara News- आदिवासी संस्कृति हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाती है:डॉक्टर इरफ़ान
मौक़े पर विधायक जी ने कहा की जो साजिस करते है वो बेनक़ाब भी होते है।वक्त पर साज़िश करने वाले बेनक़ाब होंगे।हमारी सरकार आपके विकास के लिए संकल्पित है।हमारे आदिवासी झंडे में सूरज चाँद तारे इत्यादि सभी प्रतीक विद्यमान होते है जो सभी रंगों से प्यार करते है कोई एक रंग इनकी विशेषता नहीं है।
साथ ही साथ आदिवासी प्रकृति की पूजा करते है,इस प्रकृति में पाए जानेवाले सभी जीव जंतु,पेड़ पौधे,पहाड़ पर्वत,नाले खेत,जल जंगल ज़मीन की पूजा करते है।हमारे आदिवासी भाइयों का कहना है की प्रकृति के सभी चीज़ों में एक जीवन छिपा होता है।
आदिवासी समाज से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।भाजपा ने 22 वर्षों तक झारखंड को लूटा है।अब हमें एक होने का वक्त आ गया है।हम एक होंगे तो झारखंड बचेगा।बता दें कि ये अमर शाहिद वीर सिद्धू कान्हु की धरती है।
यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका