Bokaro: बोकारो पुलिस को चकमा देकर Jairam Mahto फरार हो गया है. रांची पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए वारंट लेकर पहुंची थी.
गिरिडीह लोकसभा सीट से बोकारो डीसी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।। 🙏 pic.twitter.com/UAKp7Kv1sv
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) May 1, 2024
फिलहाल पुलिस जयराम को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं अब तक जयराम का कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले के संबंध में जानकारी देने के लिए पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. फोन उठाने पर व्यस्तता का हवाला देकर बात टाली जा रही है.
पुलिस ने Jairam Mahto को नामांकन के पश्चात किया था गिरफ्तार
गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के JBKSS प्रत्याशी जय राम महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां नामांकन कर लौटने के दौरान रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके पश्चात जयराम महतो ने पुलिस से जनसभा संबोधित करने की अनुमति मांगी जिस पर पुलिस ने उन्हें सभा को संबोधित करने की अनुमति दे दी. परंतु इसी के चलते जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर वहां से मौके पर फरार हो गया.
ज्ञात हो के विधानसभा घेराव के मामले में वारंट जारी होने के पश्चात मुख्यालय-2 के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बोकारो पहुंचे थे. जयराम महतो के खिलाफ नगड़ी थाना के दर्ज मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था.
यह भी पढ़े: मुस्लमान याद रखें, अगर हम हारे तो…. चुनावी रैली में Nitish Kumar ने कही यह बात