HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

अगर विश्वासमत साबित करने की बात आयी तो हेमंत सोरेन सरकार को सबसे पहला वोट डॉ. Irfan Ansari का

कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन सरकार में हमारी पूरी निष्ठा-डॉ. इरफान अंसारी

Jamtara: जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी (Irfan Ansari), खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने एक स्वर में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की।

कोलकाता उच्च न्यायालय ने माना है कि तीनों विधायकों की मंशा सरकार गिराने की नही थी: Irfan Ansari

तीनों विधायकों का कहना है कि हम मरते दम तक कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन सरकार के प्रति समर्पित हैं। हमें कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत फंसाया गया है। इस साजिश के ऊपर से पर्दा बहुत जल्द उठ जाएगा। कोलकाता उच्च न्यायालय ने माना है कि तीनों विधायकों की मंशा सरकार गिराने की नही थी।

राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी: Irfan Ansari

कुछ लोगों ने अपने निजी फायदे के लिए हमारी सरकार और राज्य को पूरे देश के सामने बदनाम कर दिया है जो पूर्णतः गलत है।गरीबों के साड़ी-धोती और खिलाड़ियों के साजो सामान बांटने हेतु जो नकद था को कुछ कुटिल लोगों ने सरकार गिराने की साजिश मे शामिल कर घृणित कार्य किया।राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी।

आज जो झारखण्ड में हमारी सरकार है उसमें हमारा बलिदान और परिश्रम शामिल है: Irfan Ansari

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि आज जो झारखण्ड में हमारी सरकार है उसमें हमारा बलिदान और परिश्रम शामिल है। हमलोगों ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ झारखण्डी अस्मिता को सहेजा और झारखण्ड की सम्मानित जनता के हित मे निस्वार्थ भाव से कार्य किया और कर रहे हैं। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और हम पूरी ताकत के साथ उभरेंगे।हमारा समर्थन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व वाली महागठबंधन के साथ आजीवन रहेगा।

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar में भाजपा और जदयू में पार्टी के नामों के फुल फॉर्म को लेकर झगड़ा तेज!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button