HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

जंगली हाथियों के झुंड ने दो लोगों को कुचला.. जान की परवाह किये बगैर विधायक Irfan Ansari घटनास्थल पर पहुंचे

विधायक ने दिखाया बड़ा दिल... परिवार की स्थिति देख खुद को रोक नहीं पाए.. विभाग की अनुपस्थिति में खुद के जेब से ही दे डाला सरकारी सहायता की राशि

Jamtara: अभी-अभी जामताड़ा विधायक Dr. Irfan Ansari नारायणपुर के बनखंजो गांव पहुंचे जहां 34 जंगली हाथियों के झुंड ने गिरिडीह जिला के दो लोगों 55 वर्षिय जैनुल अंसारी और उसकी 6 साल की पोती नाज़िश खातून को कुचलकर मार डाला।

घटना की सूचना मिलते ही जान की परवाह किये बगैर विधायक इरफान अंसारी जी नारायणपुर बीडीओ सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मैं लगातार यहां मौजूद हूं और पूरी घटना को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहा हूं: Irfan Ansari

मौके पर विधायक जी काफी देर रुक कर लोगों को समझाया बुझाया और कहा कि आप लोग हाथी के नजदीक गलती से ना जाएं और ना ही फोटो और सेल्फी लें। मैं लगातार यहां मौजूद हूं और पूरी घटना को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहा हूं। मौके पर विधायक जी ने वन विभाग के पदाधिकारी को भी जमकर लताड़ा और कहा कि विभाग को यहां पहले पहुंच जाना चाहिए था परंतु छुट्टी होने के कारण विभाग को थोड़ी देर होगी। इसलिए विभाग से पहले मैं पहुंच गया हूं।

Irfan Ansari

जल्द से जल्द हाथियों के झुंड को यहां से खदेड़ा जाए ताकि हमारे लोग चैन के सांस ले सकें: Dr. Irfan Ansari

किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभाग को निर्देश देते हुए कहा की जल्द से जल्द हाथियों के झुंड को यहां से खदेड़ा जाए ताकि हमारे लोग चैन के सांस ले सकें। आगे विधायक जी ने चीफ सेक्रेटरी से बात कर परिवार वालों का अभिलंब मुआवजा देने की बात की। साथ ही साथ मारे गए दोनों ही लोगों को सरकारी मुआवजा के तहत दोनो को 4.5-4.5 लाख अभिलंब जल्द देने का निर्देश विभाग को दिया।

मौके पर विधायक जी ने दोनों ही परिवार वालों को सरकारी सहायता प्रदान करते हुए 25-25 हज़ार मौके पर दिया और शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

Irfan Ansari

हाथी के आसपास बिल्कुल भी ना जाएं: Dr. Irfan Ansari

आगे विधायक जी ने कहा कि इस तरह की घटना काफी विचलित करने वाली है और मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं भागे भागे यहां आ गया हूं। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है और इसलिए मैं फिर आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप लोग घर में रहे और सुरक्षित रहें । हाथी के आसपास बिल्कुल भी ना जाएं। विभाग अपना काम कर रहा है और बहुत जल्द हाथियों को यहां से खदेड़ दिया जाएगा।

आगे विधायक जी ने ग्रामीणों के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा की डीफ़ओ पर अपनी कार्य शैली में सुधार लायें। पिकनिक मनाने की जगह नहीं है जामताड़ा। पदाधिकारी अपना काम जिम्मेदारी और सही तरीके से करें।गैर जिम्मेदारीना हरकत बर्दास्त नही की जाएगी।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand में कई नदियों में हीरा खोजा जाएगा

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button