
Patna: पटना के लखीसराय (Lakhisarai) में सीआईडी एएसपी ममता कल्याणी के घर से लगातार सीरियल ब्लास्ट हो रहे थे. एक के बाद एक 50 धमाके हुए। घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गई। पुलिस ने जांच में बताया कि यह दहशत पटाखों को छोड़कर फैलाई गई।
पटना में पदस्थापित सीआइडी एएसपी ममता कल्याणी के लखीसराय में घर से बार लगातार सीरियल ब्लास्ट हुए। एक-एक करके 50 धमाके हुए। इस घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गई। पुलिस ने जांच में बताया कि पटाखे छोड़कर यह दहशत फैलाई गई है।#patna #Lakhisarai #CID #police #Blast #ASP #MamtaKalyani pic.twitter.com/F7Gn66tWik
— Taaza TV (@taazatv) September 2, 2022
दहशत मे पूरा Lakhisarai
दरअसल, यह मामला लखीसराय के पुराने बाजार नया टोला का है. गुरुवार देर रात यहां 30 धमाके हुए। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस धमाके के बाद से लोग दहशत में आ गए हैं। विस्फोट रुकने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक जिस जगह यह धमाका हुआ उस जगह पर एक दीवार घड़ी भी रखी हुई थी. जिससे लोगों को डर सता रहा है कि कहीं कहीं कोई बम धमाका तो नहीं हो गया है. धमाका बंद हुआ तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने किया दहशत फैलाने का काम
पुलिस को सूचना दी गई। लखीसराय (Lakhisarai) थाने से एसआई राहुल कुमार जब पुलिस बल के साथ पहुंचे तो जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि दहशत फैलाने के मकसद से किसी ने एक साथ 30 पटाखे फोड़ दिए थे. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की करतूत थी।
Lakhisarai: CCTV कैमरे के आधार पर जांच के आदेश
CCTV कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को अंदेशा है कि कहीं कोई बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। इसमें शामिल कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाएगा। पुलिस ने सभी लोगो से शांति और अनुशासन बनाए रखने का निवेदन किया है।
यह भी पढ़े: BJP के कई वरिष्ठ नेता पांडू के मुरुमातु गांव प्रभावित महादलित परिवारों से मिलने पहुंचे