HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Irfan Ansari ने बच्चे को दिया नया जीवनदान.. मौत के मुंह से बाहर निकाल कर लाया

परिवार वालों के आंखों में खुशी के आंसू कहां पूरा जीवन ऋणी रहूंगा

Jamtara: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के अथक प्रयास से आज देवलबाड़ी के मंझलाडीह निवासी अशोक महतो के बच्चे की जान बच गई।

परिवार वालों ने पूरी तरह से आश खो दी थी: Irfan Ansari

बच्चे के दिमाग में पानी भर गया था और डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए थे। परिवार वालों ने पूरी तरह से आश खो दी थी और अपने इकलौते बच्चे के लिए रो-रो कर बुरा हाल था। इसी बीच विधायक जी ने जब मामले को सुना तो वह फॉरेन परिवार वालों से मिलने उनके गांव पहुंचे और सारा मेडिकल हिस्ट्री देखा और पढ़ा।

विधायक Irfan Ansari ने डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया और इलाज का सारा खर्च उठाया

मौके पर विधायक जी ने रांची के स्पेशलिस्ट न्यूरोलॉजिस्ट से बात कर बच्चे के इलाज का सारा लाइनअप कर रांची भेजा और इलाज का समुचित व्यवस्था कराया। विधायक जी ने डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया और इलाज का सारा खर्च उठाया। बच्चे का सफल पूर्वक ऑपरेशन कराया गया और आज बच्चा सकुशल परिवार वालों के साथ था।

आज परिवार वाले अपने बच्चे के साथ विधायक जी से मिलने नारायणपुर पहुंचे और बताया की हमारा परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा क्योंकि आप के कारण ही आज मेरे बच्चे को नई जिंदगी मिली है। बच्चे के पिता अशोक महतो ने कहा की मेरे कारण ही पूरा गांव आपको वोट नहीं दिया था। आज मुझे अफसोस हो रहा कि आखिर मैंने इतनी बड़ी गलती क्यों कर दी। आपके जैसे इंसान को पहचानने में थोड़ी देर हो गई। मैं आपसे क्षमा मांगता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में पूरा गांव आपके साथ खड़ा रहेगा।

मैं सभी लोगों का काम करता हूं चाहे वह मुझे वोट दे या ना दे: Irfan Ansari

बातें सुन विधायक जी ने कहा की सबसे पहले मैं एक डॉक्टर हूं फिर आपका विधायक। तो मेरा फर्ज है कि मैं पहले लोगों की जान बचाऊं। मैंने कोई एहसान नहीं किया है। और रही बात वोट की तो मैं वोट की राजनीति नहीं करता। मैं सभी लोगों का काम करता हूं चाहे वह मुझे वोट दे या ना दे। मुझे अपने कार्य पर भरोसा है और लोग खुद अपनी मर्जी से मुझे वोट करें ऐसा मैं चाहता हूं।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का प्रदेश BJP ने किया स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button