HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

देश में व्यापार प्रदर्शन का सबसे बड़ा मेला India International Trade Fair 2023 का समापन

व्यापार प्रदर्शनी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आकर्षण रहा झारखण्ड पवेलियन

नई दिल्ली: देश में व्यापार प्रदर्शन का सबसे बड़ा मेला India International Trade Fair 2023 का समापन हुआ। मेले में प्रमुख आकर्षण में फोकस स्टेट झारखण्ड पवेलियन भी रहा।

India International Trade Fair: समापन में लोगो ने पवेलियन में दिए जा रहे आकर्षक छूट पर खूब खरीदारी की

मेले के आखिरी दिन झारखण्ड पवेलियन में लोगो की खासी भीड़ देखने को मिली। समापन में लोगो ने पवेलियन में दिए जा रहे आकर्षक छूट पर खूब खरीदारी की। झारखण्ड पवेलियन के डायरेक्टर श्री एस आर पासवान ने बताया कि इस वर्ष मेले में झारखण्ड पवेलियन की बिक्री लगभग 45 लाख रही, अगली साल झारखण्ड पवेलियन और ज्यादा आकर्षक उत्पादों तथा जानकारियों के साथ अपने पवेलियन को सुसज्जित करेगा।

India International Trade Fair

India International Trade Fair: खुदुरा विक्रेता में लाह की चूड़ियां बेचने वाले झाबर मल को प्रथम स्थान दिया गया

इस अवसर पर पवेलियन में भाग लेने वाले सभी सरकारी और निजी स्टालों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया। जिसमे झारखंड पर्यटन को प्रथम, झारखंड माइंस को दुतीय और झारखंड फॉरेस्ट को तृतीय स्थान दिया गया। झारखंड सूचना विभाग की अहम भूमिका की प्रसंशा की। खुदुरा विक्रेता में लाह की चूड़ियां बेचने वाले झाबर मल को प्रथम स्थान दिया गया।

India International Trade Fair

उन्होंने कहा झारखण्ड पवेलियन में भाग लेने वाले सभी सहभागियों ने बहुत ही कुशलता से प्रगति मैदान के इस मंच पर अपना प्रदर्शन किया। उद्योग विभाग सभी के सहयोग की सराहना करता है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button