Ranchi: इरबा में बुनकर प्रतिनिधि सम्मेलन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Rajesh Thakur ने कहा कि देश संविधान से चलेगा ना कि भाजपा की मर्जी से भाजपा अपनी मर्जी से देश को चलाना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कल जिस तरह से सांसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया वह निंदनीय है l
जब तक सीने में सांस है
और लोकतंत्र को बचाने की आस है@RajeshThakurINC @ShayarImran pic.twitter.com/qkBlOlyCjK— Office Of Rajesh Thakur (@RajeshINCoffice) May 29, 2023
भाजपा देश के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है: Rajesh Thakur
होना यह चाहिए था कि देश की राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन किया जाता तो देश में एक अच्छा संदेश जाता l भाजपा देश के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है और संविधान को खत्म करना चाहती है जो कांग्रेश कभी भी किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी यह देश गांधी का देश है गांधी ने इस देश को आजाद कराया यह देश पूरे दुनिया में आपसी भाई चारा , प्यार मोहब्बत, गंगा जमुनी तहजीब की वजह से जाना जाता है लेकिन गोडसे की विचारधारा इस देश पर कुछ लोग लागू करना चाहते हैं जो इस देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी l
देश की जनता भाजपा की केंद्र सरकार से उप चुकी: Rajesh Thakur
हमारे नेता श्री राहुल गांधी देश के नफरत वाले माहौल को मोहब्बत में बदलने के लिए कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक पैदल चलकर लोगों को संदेश दिया कि भारत में जो नफरत फैला हुआ है उस नफरत को मोहब्बत में बदल डालो भारत जोड़ो नफरत छोड़ो इस नारे ने देश के कोने कोने में अपना असर छोड़ता नजर आ रहा है जिसका नतीजा यह है कि भारत जोड़ो यात्रा के दरमियान जिन राज्यों में चुनाव हुए उसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस जीती और कर्नाटका में प्रचंड बहुमत के साथ वहां की जनता ने कांग्रेस को जीताया संदेश साफ है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी जो सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है वह उसका ख्वाब पूरा नहीं हो सकता है देश की जनता भाजपा की केंद्र सरकार से उप चुकी l
यह भी पढ़े: CM हेमन्त सोरेन नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद् की 8वीं बैठक में शामिल हुए