Ramgarh: रामगढ़ जिले के आरवी हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना पर संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष झारखंड अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार से साफ तौर पर इस मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
झारखंड सरकार के तुष्टीकरण व वोट बैंक की राजनीति के फल-स्वरुप तालिबानी मानसिकता फल फूल रही है !
इस विकृत मानसिकता वाले कुछ लोगों के कारण राज्य की बहू-बेटियों के साथ-साथ अब छोटी बच्चियां भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। स्वयं सुनिए बच्चे क्या कह रहे हैं ⬇️
जिला प्रशासन… pic.twitter.com/9rHktS7x1z
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) November 25, 2023
Ramgarh News: राज्य में इस तरह की घटना किसी भी तरह से मान्य नहीं होगा
उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटना किसी भी तरह से मान्य नहीं होगा। जिस तरह से एक विशेष समुदाय के लोग छोटे बच्चों के मन में तालिबानी सोच डालने का प्रयास कर रहे हैं, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के सभी व्यक्तियों को इस विषय पर आगे आना चाहिए और ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ गोलबंद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चे काफी डरे हुए हैं इसलिए सरकार सभी आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे और राज्य की जनता को यह विश्वास दिलाए कि वे सभी कानून व्यवस्था के संरक्षण में है।
Ramgarh News: मारपीट के नियत से पूरा परिवार और समाज के लोग आए हुए थे
ज्ञात हो कि रामगढ़ जिले के आरवी हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छेड़खानी की जाती है। इसका विरोध करने पर जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग साजिश के तहत मारपीट करने पहुंचे हुए थे। मारपीट के नियत से पूरा परिवार और समाज के लोग आए हुए थे। उन्होंने सब के साथ मारपीट की। इस घटना में चार-पांच लड़कियों को भी चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवकों के द्वारा स्कूली छात्रों के साथ छेड़खानी की जाती है। इस नियत से वे एक निश्चित समय और जगह पर हर रोज खड़े रहते हैं। मुस्लिम लड़के स्कूल परिसर में भी आकर मारपीट करते है।
Ramgarh: वे इस्लाम जिन्दाबाद बोलने के लिए कहते हैं
स्कूल के छात्र ने कहा कि वे इस्लाम जिन्दाबाद बोलने के लिए कहते हैं और अपशब्द देकर गाली-गलौच करते हैं। इस मामले को लेकर रजरप्पा थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी करवाई की सूचना नही मिली है। थाना में प्रदर्शन के दौरान स्कूल की छात्र-छात्राएं स्कूल यूनीफॉर्म में नजर आए।
यह भी पढ़े: Jharkhand में कई नदियों में हीरा खोजा जाएगा