TrendingBiharHeadlinesPoliticsStates

‘दम है तो जेल भेजकर दिखाओ’: Prashant Kishor का संजय जायसवाल को खुला चैलेंज

भाजपा सांसद के कानूनी नोटिस का पीके ने दिया कड़ा जवाब, '4 दिन में ठंडे हो जाएंगे'

पटना: बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक रणनीतिकार Prashant Kishor (पीके) और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल द्वारा कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद, पीके ने जायसवाल को सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो वे उन्हें जेल भेजकर दिखाएं।

Prashant Kishor News: ये भी 4 दिन में ठंडे हो जाएंगे

भोजपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “इनके बड़े भाई दिलीप जायसवाल भी उछल रहे थे, अब वो भी हाथ जोड़ रहे हैं। ऐसे ही ये भी 4 दिन में ठंडे हो जाएंगे।” उन्होंने संजय जायसवाल को चुनौती देते हुए कहा कि “सात जन्म लगेंगे, अगर वो हमको जेल भिजवाएंगे।” पीके ने कहा कि बिहार और दिल्ली दोनों जगह जायसवाल की सरकार है, फिर भी अगर वे उन्हें जेल नहीं भेज सकते तो उनके आरोपों में दम नहीं है।

संजय जायसवाल पर ‘तेल चोरी’ का आरोप: Prashant Kishor

प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर ‘पेट्रोल चोरी’ का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जायसवाल ने अपने पेट्रोल पंप के लिए 10 साल तक फ्लाईओवर नहीं बनने दिया। पीके ने कहा कि बेतिया के तमाम पेट्रोल पंप मालिकों ने नगर निगम में शिकायत की है कि जायसवाल के पेट्रोल पंप से सरकारी गाड़ियों में 10 लीटर तेल का बिल 20 लीटर के बराबर बनता है। उन्होंने कहा, “हम तो यही हैं, दम हो तो हमको जेल भिजवा दो।”

Prashant Kishor को संजय जायसवाल ने भेजा है कानूनी नोटिस

आपको बता दें कि संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। जायसवाल ने आरोप लगाया था कि पीके ने राजनीति का व्यवसायीकरण किया है और उन पर झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने एक पेट्रोल पंप के लिए रेलवे ओवरब्रिज का अलाइनमेंट बदलवा दिया था। जायसवाल ने पीके को 15 दिन में अपने आरोपों का सबूत देने या सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है, अन्यथा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कही है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand Vidhan Sabha मानसून सत्र, शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button