HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Congress: जिला आदिवासी कांग्रेस कमिटी ने आरक्षण का प्रस्ताव पास होने पर खुशी जाहिर किया

Ranchi: रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस (Congress) व रांची जिला आदिवासी कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में आज महागठबंधन सरकार का आभार यात्रा निकाली गईं।

जिला आदिवासी Congress कमिटी ने आरक्षण का प्रस्ताव पास होने पर खुशी जाहिर किया

यह यात्रा ढोल, नगाड़े के साथ कांग्रेस भवन से निकाली गई जो शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंची, जहां कांग्रेस के नेताओं ने खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाये जाने, ओबीसी को 27 प्रतिशत, एसटी को 28 प्रतिशत एवं एससी को 12 प्रतिशत का आरक्षण का प्रस्ताव पास होने पर खुशी जाहिर किया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी शामिल थे।

Congress

Congress: महागठबंधन की सरकार जो बोलती है उसे पूरा करके दिखाती है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जो बोलती है उसे पूरा करके दिखाती है। चुनाव में जनता से की गई वायदा के अनुरूप अपना कार्य कर रही है वहीं राज्य की विपक्ष की पार्टी भाजपा आज तक स्थानीयता और आरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति करती आयी है। पहली बार महागठबंधन की सरकार खतियान के आधार पर स्थानीयता और ओबीसी, एसटी, एससी को आरक्षण प्रस्ताव को कैबिनेट से पास करवा दी है। जो राज्य की जनता के लिए काफी हर्ष का विषय है।

आभार यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश Congress के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, राजेश सिन्हा सन्नी, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा,बेलस तिरकी,  सुषमा हेमरोम, कुमार राजा, जितेंद्र दृवेदी, जाकिर अंसारी, शाहिद अंसारी, कंाग्रेस कला-संस्कृति के चेयरमैन भानु प्रताप बड़ाइक जी, पवन रॉय, पंकज रॉय, सुनैना कच्छप, विल्सन टोप्पो , रंजन गुप्ताबरतु मुंडा, शमशाद अंसारी, सुरेंद्र उराँव, काशीनाथ पाहन, देवेंद्र ठाकुर, मुन्ना मुंडा, अर्जुन मुंडा, गौरी शंकर महतो, नागपुरी गायक पवन, पंकज,रीता चौधरी, रामानंद केशरी सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस उपस्थित थे।।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के 3 जिलों में पशुओं में Lumpy Virus जैसे लक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button