
Ranchi: आज Congress के प्रदेश मुख्यालय रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश चेयरमैन जनाब मंजूर अंसारी से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता पेश कर मुबारकबाद दिया l
Congress News: मंजूर अंसारी अनुभवी एवम मझे हुवे राजनेता हैं
डॉ तौसीफ ने राज्य के सभी वर्ग के अल्पसंख्यको के समस्याओं और उन का समाधान कैसे हो उसपर भी चर्चा किया उन्होंने कहा कि मंज़ूर अंसारी के बनने से राज्य के सभी वर्ग के कांग्रेसी कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है मंजूर अंसारी अनुभवी एवम मझे हुवे राजनेता हैं निश्चित तौर पर उनके राजनेतिक अनुभव से संघठन मजबूत होगा l
मंजूर अंसारी के नाम को चयनित कर ने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम एवम अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब इमरान प्रतापगढ़ी खास तौर से शुक्रिया के मुश्तहक हैं l