
Ranchi: Jharkhand Bird FLU:बोकारो के सरकारी पोल्ट्री फॉर्म में एवियन इनफ्लुएंजा सैकड़ों मुर्गियों की मृत्यु के पश्चात फॉर्म के 1 किलोमीटर के दायरे में करीब 4000 मुर्गियों को चिन्हित कर प्रशासन की ओर से उन्हें मार कर सुरक्षित निस्तारण कर दिया गया है. अब लोगों में भी बर्ड फ्लू के फैलने की संभावना प्रबल है.
Bird flu threat to people in Jharkhand, high alert in all districts https://t.co/qrgfUWBYFI
— WOW NEWS (@WOWNEWS14) February 27, 2023
Bird Flu: स्वास्थ्य विभाग ने उठाई आवश्यक कदम
पक्षियों से लोगों में बर्ड फ्लू के संक्रमण पर रोक के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती उपाय आरंभ कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव से एनएचएम, झारखंड के ऊपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने सिविल सर्जन बुकारो को दिशा निर्देश जारी करते हुए बचाव के उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. संयुक्त सचिव के स्वास्थ्य कर्मियों के समेत आम जनों को भी उसके लिए जागरूक करने के साथ एहतियात बरतने की तैयारी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.
Bird Flu एक संक्रामक बीमारी है
संयुक्त सचिव ने बताया कि एवियन इनफ्लुएंजा संक्रामक बीमारी है एवं जो पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करती है. एवियन इनफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि बोकारो में हुई है. इसलिए संभव है कि किसी इंसान के संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से रोक विकसित हो सकता है और फैल सकता है.
Bird Flu के लक्षण फैलाव
डॉ विपिन महथा निदेशक पशु स्वास्थ्य व उत्पादन संस्थान कहते हैं संक्रमित पक्षी मुर्गी के संपर्क में आने से यह संक्रमण इंसानों में भी फैल सकता है।
- बर्ड फ्लू के लक्षण मनुष्य में साधारण फ्लू से मिलते जुलते हैं
- नाक से खून निकलना, धीरे-धीरे बुखार आना, लगातार कफ बनना
- सिर में दर्द, नाक बहना, गले में सूजन व खराश मांसपेशियों में दर्द
- पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी और दस्त, सांस लेने में दिक्कत
- आंखों में अचानक इंफेक्शन में जलन होना इत्यादि
क्या क्या सावधानी बरतें
- मास्क पहन कर रहे
- खाने से पहले हाथ जरूर धोएं
- लक्षण दिखने पर डॉक्टर से मिले
- मरे हुए पक्षियों से दूर रहें
- मृत पक्षियों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?