HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Kalpana Soren के जरिए जेल से हेमंत का सियासी वार

Ranchi: झारखंड में संसदीय चुनाव के बीच विधानसभा के लिए गांडेय सीट पर उपचुनाव भी खबरों में है। इस सीट पर झारखंड ही नहीं पूरे भारत की सियासी पंडितों की नजरे की है। कारण यह है कि यहां से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही है।

नए चेहरे के रूप पर Kalpana Soren राजनीति में उतरी

दरअसल, झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन बीमार है। उनकी सियासी सल्तनत को लेकर परिवार में जंग छिड़ी है। दुर्गा सोरेन के मृत्यु के पश्चात हेमंत ने पार्टी की कमान संभाली और मुख्यमंत्री बने। जमीन के मामले में एड ने उन्हें जेल भेजा, तब चंपई सोरेन को सीएम की कुर्सी मिली। मगर गुरुजी की गाड़ी के लिए परिवार का एक और वारिस की तलाश है। नए चेहरे के रूप पर कल्पना सोरेन राजनीति में उतरी। गांडेय विधानसभा सीट से ने उपचुनाव लड़कर भावी परिस्थितियों के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस सियासी चौसर के पीछे पूरा दिमाग पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की

विरोधियों का मानना है कि शिबू सोरेन की बीमारी के वजह से इस सियासी चौसर के पीछे पूरा दिमाग पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ही है। झारखंड में सोरेन परिवार की अंदरुनी जंग इन दोनों चर्चा का विषय बना हुआ है। 20 में को कोडरमा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गांडेय मैं उपचुनाव भी है। यहां से विधायक सरफराज अहमद के सीट छोड़कर राज्यसभा जाने से उपचुनाव हो रहा है। माना जा रहा है की कल्पना के लिए ही यह सीट खाली करवाई गई थी।

वह गांव, गली और मोहल्ले में जाकर पति हेमंत के साथ बीजेपी की जाति के नाम पर वोट मांग रही है। Kalpana Soren की मैदान में सक्रियता के साथ ही गांडेय मैं प्रचार जोर पकड़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button