HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

अपनी कुर्सी हिलती देख अकबका रहे हैं हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

Ranchi: Babulal Marandi: जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है.

हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “भाजपा नेताओं की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है इसलिए उन्हें बाहर से इंपोर्ट करना पड़ रहा है.”

इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने करारा जवाब दिया. दुमका में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मरांडी ने कहा “झामुमो गठबंधन की हार तय है और इसे देखते हुए हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी हिलती देख घबरा गए हैं. वे बेतुके बयान दे रहे हैं.”

Babulal Marandi ने हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना

झारखंड में चुनावी माहौल गरमा रहा है और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हेमंत सरकार के अधूरे वादों और जनविरोधी कार्यों पर तीखी आलोचना की.

मरांडी ने कहा “ढाई हजार रुपये पेंशन और गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देने का वादा किया गया था. युवाओं को नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का भी आश्वासन दिया गया था. लेकिन आज जब जनता इन घोषणाओं पर सवाल उठा रही है तो उन्हें लाठी-डंडे से चुप कराने की कोशिश की जा रही है.”

उन्होंने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा “वहां छात्रों पर पुलिस ने अमानवीय तरीके से डंडा चलाया जो दर्शाता है कि हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी हिलती देख घबरा गए हैं. जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है.”

पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें- Babulal Marandi

इसके अलावा मरांडी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संताल परगना क्षेत्र की सभी 18 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा “हमें अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाना चाहिए. जनता को सच्चाई बताने और झामुमो सरकार की नाकामियों को उजागर करने की जिम्मेदारी हमारी है.”

यह भी पढ़े: नीति आयोग की बैठक का CM Hemant Soren ने भी किया बहिष्कार

बैठक में भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, संजीव मिश्रा, विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, रविकांत मिश्रा, अमिता रक्षित, विमल मरांडी, जयप्रकाश मंडल, नीतू झा, अशोक भगत, मुरारी चौबे और मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल शामिल थे. भाजपा की इस आक्रामक रणनीति से साफ है कि चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प और कड़ा होने वाला है. झारखंड की जनता इस बार किसे सत्ता की चाबी सौंपती है यह देखने योग्य होगा.

 

 

यह भी पढ़े: CM Nitish Kumar ने NITI Aayog बैठक में भाग नहीं लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button