HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

हेमन्त सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठीया बढ़े:- Deepak Prakash

प्रलोभन ,आतंक ,लव जिहाद के माध्यम से धर्मांतरण को मिल रहा बढ़ावा

Ranchi: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्य सरकार पर फिर बड़ा हमला बोला हमला बोलते हुए कहा कि जब से राज्य में झामुमो,कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब से लगातर राज्य में बंगलादेशी घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।


झारखंड में आतंकवादियों का स्लीपर से ल सक्रिय है। घुसपैठिये झारखंड के गरीब आदिवासियों एवं दलितों को प्रलोभन ,आतंक एवं लव जिहाद के माध्यम से धर्मांतरण का निशाना बना रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश प्रदेश कार्यालय के दीनदयाल उपाध्यय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

जो मैंने वहां देखा वो बहुत ही मर्माहत करने वाली, राज्य की प्रतिष्ठा पर कालिख पोतने वाली घटना है: Deepak Prakash

श्री प्रकाश ने कहा कि कल मैं अपने एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे प्रदेश के महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू,बालमुकुंद सहाय ,स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी,पुष्पा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पलामू जिले के पांडु प्रखंड के मुरुमातु गांव गया था। जो मैंने वहां देखा वो बहुत ही मर्माहत करने वाली, दयनीय, आत्मा को चोट पहुंचाने वाली तथा राज्य की प्रतिष्ठा पर कालिख पोतने वाली घटना है।

उन्होंने कहा कि महादलित परिवार आज सैकड़ो की संख्या में जर्जर थाना भवन में आश्रय लेने के लिए बाध्य है। श्री प्रकाश ने सवालिया लहजे में कहा कि आंखिर उस महादलित परिवार का कसूर क्या था? उनका परिवार दादा परदादा के समय से लगभग 179 सालों से गैरमजरूआ भूमि पर निवास करते चले आ रहे है।

अपराधियों ने शिव मंदिर को भी नही बख्सा जिसमे वर्षो से दलित परिवार पूजा कर रहे थे:  Deepak Prakash

उस जमीन पर एक विशेष समुदाय की नजर गड गयी और उन्हें वहाँ से बेक़दखल करने की साजिश रची गयी जिसमे कांग्रेस के एक अपराधी किस्म का नेता इसरार अहमद ने दलित परिवार के एक सदस्य जितेंद्र को बुलाकर धमकाया अस्त्र शस्त्र के साथ बच्चो का अपहरण कराया परिवारों को विस्थापित होने के लिए बाध्य किया तत्पश्चात उनके पुराने घरों को बुल्डोज़र से जमींदोज कर दिया गया। अपराधियों ने शिव मंदिर को भी नही बख्सा जिसमे वर्षो से दलित परिवार पूजा कर रहे थे।

श्री प्रकाश ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस महागठबंधन की सरकार की नीति और नियति में जो अंतर है अब वह सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के लोग दलित परिवार जो आर्थिक,समाजिक,राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े है उनके साथ अमानवीय ब्यवहार करके अपनी असली चेहरा सबके सामने ला दिया। सरकार उनका हितैसी बनने के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है।कांग्रेस के लोग वहां पहुँच रहे रहे लेकिन पीड़ित परिवार से न मिलकर अत्याचारी परिवार से मिल रहे है उनका हौसला अफजाई कर रहे है।

महादलित परिवार को उसी स्थान में बसाने का काम करे जहां उनके पूर्वज 179 सालों से रहते आ रहे है: Deepak Prakash

श्री प्रकाश ने कहा कि जमीन से बेदखल करने के लिए पीड़ित परिवार का फर्जी आधार कार्ड बनाने कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग किया सरकार स्थानीय प्रशासन उन सभी महादलित परिवार को उसी स्थान में बसाने का काम करे जहां उनके पूर्वज 179 सालों से रहते आ रहे है।

सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास एवम अम्बेडकर आवास योजना के तहत घर आवंटित करे एवं रोजगार की ब्यवस्था करे ।
श्री प्रकाश ने मांग की जिन लोगों ने उन गरीबों के साथ अत्याचार किया है उन्हें सीआरपीसी एवम आईपीसी के धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो एवं मुकदमा चलाया जाए।

सरकार बदले की भावना से निशिकांत दुबे के खिलाफ काम कर रही है: Deepak Prakash

श्री प्रकाश ने गोड्डा के सांसद निशिकान्त दुबे जी को गलत तरीके से फंसाने के मामले में बोलते हुए कहा की सरकार बदले की भावना से निशिकांत दुबे के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने पूछा कि प्रशासन यह बताए कि उनके पास एयरपोर्ट के अंदर का फुटेज कहाँ से मिला। क्या उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक हुई थी। क्या उनके अनुमति से फुटेज उन्हें मिली है।

आज के प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता अभिनेष कुमार सिंह,एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar में भाजपा और जदयू में पार्टी के नामों के फुल फॉर्म को लेकर झगड़ा तेज!

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button