HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

अपने मंत्री की जासूसी करवा रही हेमंत सरकार: Babulal Marandi

हनी ट्रैप का भी हुआ प्रयास

Babulal Marandi ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी आसन्न विधानसभा चुनाव में करारी हार को देखते हुए पूरी तरह बौखला गए हैं।हेमंत सरकार पूरी तरह से अलोकतांत्रिक ,असंवैधानिक निर्णय लेते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर रही।

हेमंत सोरेन का इतना नैतिक पतन हो गया है: Babulal Marandi

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इतना नैतिक पतन हो गया है कि सत्ता पाने केलिए पिता समान चम्पाई सोरेन, लोबिन हेंब्रम, मां समान भाभी सीता सोरेन की क्या वे किसी की भी बलि ले सकते हैं। ऐसा लग रहा कि वे औरंगजेब जैसा व्यवहार कर रहे।

कहा कि हाल के दिनों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन की गतिविधियों,उनके झारखंड और राज्य से बाहर के दौरों पर कड़ी नजर रखने केलिए राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने पुलिसकर्मियों को गुप्त तरीके से लगाया है। खबर तो यहां तक आ रही कि उन्हें हनी ट्रैप में भी फंसाने की योजना बनाई गई थी।

राज्य के माननीय न्यायाधीश गण पर भी निगरानी रखी जा रही है: Babulal Marandi

कहा कि दिल्ली पुलिस के समक्ष झारखंड स्पेशल ब्रांच के दो पुलिस कर्मियों ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें चंपई सोरेन के मूवमेंट पर नजर रखने केलिए लगाया गया है। ऐसी संभावना भी है कि राज्य सरकार चम्पाई सोरेन सहित कई अन्य नेताओं की फोन टेपिंग भी करवा रही हो। कहा कि राज्य के माननीय न्यायाधीश गण पर भी निगरानी रखी जा रही है।

कहा कि ऐसी स्थिति में यह राज्य केलिए अत्यंत गंभीर और चिंतनीय है। आज राज्य में अपराधी मस्त हैं,जेल से रंगदारी मांगी जा रही। दिन दहाड़े हत्याएं,बलात्कार,डकैती, जैसी घटाएं हो रही लेकिन सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा रही बल्कि अपनी पूरी ताकत राजनीतिक साजिश रचने, वसूली कराने, अपराधियों ,दलालों को संरक्षण देने में लगा रही।

उन्होंने कहा कि आज न्यायालय द्वारा सरकार की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गंभीर टिप्पणी और निर्देश मिल रहे लेकिन राज्य सरकार अपने अहंकार में पूरी तरह डूबी हुई है।

यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग

कहा कि ये सरकार राज्य में अपराधियों,गुंडों,घुसपैठियों के द्वारा दहशत फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है। श्री मरांडी ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे अवैध तरीके से खुफियागिरी ,जासूसी की जांच राज्य के सिटिंग जज से कराई जाए। और एडीजी स्पेशल ब्रांच को अविलंब निलंबित किया जाए।

आज की प्रेसवार्ता में प्रवक्ता रमाकांत महतो,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button