HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

युवाओं की आवाज दबाने पर आमादा है हेमंत सरकार: AJSU

प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी और आंसू गैस चलना घोर निंदनीय

रांची : रांची के मोरहाबादी में अपने हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर AJSU पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी और आंसू गैस चलना अत्यंत निंदनीय है।

राज्य के अलग अलग हिस्से से रांची आ रहे युवाओं को रोका जा रहा था: AJSU

इस दौरान कई युवा घायल भी हुए हैं। हेमंत सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबाने पर आमादा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के समान है। सरकार ने युवाओं को रोकने के लिए रात में ही कटीले तारों के साथ जगह जगह पर घेराबंदी कर दी थी और राज्य के अलग अलग हिस्से से रांची आ रहे युवाओं को रोका जा रहा था। सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने के बजाय छिपने और भागने का काम कर रही है।

इस सरकार ने उनके भरोसे को तार-तार कर दिया है: AJSU

युवाओं के भीतर यह गुस्सा सरकार द्वारा उनके साथ किए गए वदाख़िलाफियों के चलते है। युवाओं ने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ इस सरकार को अपना मत देकर सत्ता में बैठाया था लेकिन इस सरकार ने उनके भरोसे को तार-तार कर दिया है। सरकार ने पांच लाख नौकरी, नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और अनुबंधकर्मी को स्थायी करने का वादा किया था सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में है लेकिन इनमें से एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया।

अपने झूठे वादों से युवाओं और राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार।

सरकार चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रही है: AJSU

आज राज्य के युवा उनके किए वादों का हिसाब मांग रहे हैं तो सरकार उन्हें जवाब देने की जगह उनपर लाठियां बरसा रही है। युवाओं पर चली हर एक लाठी का हिसाब सरकार को देना होगा। सरकार चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रही है। सरकार ने पहले युवाओं से खुद वादे किए और अब वादे पूरे नहीं कर पाई तो युवाओं पर ही लाठीचार्ज कर रही है।

यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग

राज्य के युवा हेमंत सरकार की युवा विरोधी नीतियों को समझ चुके हैं। युवा अपने साथ हुए वादाखिलाफी का जवाब सरकार को सत्ता से बेदखल कर के देंगे। अपने हक और अधिकार के लिए झारखंड के युवा सरकार बदलने के लिए तैयार हैं।

 

यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button