HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

HAJJ कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी ने हज यात्रियों को दिया सौगात

अब हमारे हाजियों को फ्लाइट पकड़ने कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा... सीधे रांची से हज के लिए होंगे रवाना-इरफान अंसारी

Ranchi: झारखंड राज्य HAJJ समिति के अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज हज हाउस रांची मे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें हज कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

कोलकाता से बेहतर सुविधा रांची में मुहैया कराई जाएगी

मौके पर विधायक जी ने नई हज पॉलिसी 2023 की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार हाजियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। हमारे हाजियों को HAJJ जाने के लिए कोलकाता से फ्लाइट लेना पड़ता था। परंतु अब हमारे हाजी सीधे रांची से हज के लिए फ्लाइट लेंगे। कोलकाता से बेहतर सुविधा रांची में मुहैया कराई जाएगी।

HAJJ हाउस में बेहतर पानी बिजली की व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा

कोलकाता में हमारे हाजियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था जिसे लेकर मैं काफी चिंतित था।हमारे हज यात्रियों के रहने व खाने का समुचित व्यवस्था हज हाउस में ही कराए जाएगा जिसे लेकर मैं एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलने जाऊंगा। हज हाउस में बेहतर पानी बिजली की व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा आगे विधायक जी ने कहा की अब हमारे हज यात्रियों को पैकेज में 50 से 60 हज़ार रुपये सस्ते होंगे। हज यात्रा के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क होंगे।

ऐसे कई निर्णय हमारी कमेटी ने लिया है जो आने वाले समय में दिखेगा। मैं जब से हज कमेटी का चेयरमैन बना हूं तो मेरा एकमात्र लक्ष्य है कि मैं कैसे अपने हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकूं। इन लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसका खासा ध्यान रखने की जरूरत है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button