Ranchi: कांके प्रखंड के बोडया के एक ही परिवार के तीन बच्चों की बिजली करंट (Electrocution) लगने से हुई मौत के मामले में राज्य सरकार के द्वारा 15 लाख रुपये सहयोग राशि एवम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर परिवार के एक सदस्य को नॉकरी दिए जाने की घोषणा पर भाजपा ने आपत्ति जताई है।
Electrocution: मृतकों में से एक सदस्य की बैंक में नौकरी भी लग चुकी थी
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि विगत दिनों अपने घर मे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सद्स्यों की मौत हो गयी थी। मृतकों में से एक सदस्य की बैंक में नौकरी भी लग चुकी थी और वह नौकरी ज्वाइन करने वाली थी परंतु यह दुर्घटना घट गयी और उसकी मृत्यु हो गयी।
Electrocution: मृतक परिवार के आश्रित को 15 लाख मुवाबजा और एक सदस्य को कॉन्ट्रैक्ट पर नॉकरी देने का वादा
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा कई दिनों के बाद खुली और दुखी संतप्त परिवार से मिलने के लिए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर गए। वहां मौके पर उन्होंने मृतक परिवार के आश्रित को 15 लाख मुवाबजा राशि देने की घोषणा की साथ ही राज्य सरकार के अधीन परिवार के एक सदस्य को कॉन्ट्रैक्ट पर नॉकरी देने का वादा किया ।
भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई जताते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में स्थायी नॉकारी दी जाए तथा मुआवजा की राशि को पंद्रह लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाए।