SportsHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

 Silli में झारखंड प्रीमियर लीग फुटबॉल का भव्य उद्घाटन

बाइचुंग भूटिया, एम विजयन, सुदेश महतो, जो पाल, पिल्लई ने फ्रेंडली मैच में किया शानदार प्रदर्शन

सिल्ली।‌ Silli के एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार को फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच के साथ झारखंड प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन हुआ। झमाझम बारिश के बीच हुए इस मैच का दर्शकों ने आनंद उठाया।

इस दौरान Silli के विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, आई एम विजयन, जो पॉल अनचेरी और हॉकी के जादूगर धनंराज पिल्ले सरीखे महान खिलाड़ी विशेष तौर पर शामिल हुए।

Silli News: बाइचुंग इलेवन ने यह मैच तीन दो के मुकाबले से मैच जीत लिया

येलो ब्लू की जर्सी में एम विजन इलेवन एवं रेड ब्लू की टीम में बाइचुंग इलेवन की टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ। बाइचुंग इलेवन ने यह मैच तीन दो के मुकाबले से मैच जीत लिया। मैच के दौरान बाइचुंग भूटिया, एम विजयन और सुदेश महतो ने उम्दा प्रदर्शन किया।‌
मैदान में एम विजयन की टीम ने कई बार भूटिया की टीम पर बढ़िया दबाव बनाया लेकिन जीत बाइचुंग इलेवन की हुई।

Silli News

खिलाड़ियों ने राष्ट्र गान के साथ खेल की शुरुआत की। इससे पूर्व कस्तूरबा समेत विधान सभा क्षेत्र के कई स्कूलों की छात्राओं ने देश भक्ति सामूहिक नृत्य और झारखंडी नृत्य के साथ खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

इस समारोह में देश के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अब्दुल खालिक,रत्न सिंह, बिजेन सिंह, मंजीत सिंह,सुशील कुमार, नेल्सन एम वी, आशिफ साहिर,अनित घोष,अमित दास, गौतम घोष,आदिब हुसैन, तौसीफ जमाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Silli News: यह लीग फुटबाल के क्षेत्र में झारखंड की पहचान बढायेगा

उद्धघाटन समारोह में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि खेल एक साधना है। खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अपनी छुपी क्षमता को तराशने का सशक्त माध्यम है। यह लीग फुटबाल के क्षेत्र में झारखंड की पहचान बढायेगा।

Silli News

Silli News: हॉकी के जादूगर नाम से प्रसिद्ध धनराज पिल्ले ने मौके पर उपस्थित हॉकी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए

खिलाड़ियों से बात करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि झारखंड प्रतिभावान खिलाड़ियों की उर्वरा धरती रही है। ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का प्रदर्शन और निखरता है। हॉकी के जादूगर नाम से प्रसिद्ध धनराज पिल्ले ने मौके पर उपस्थित हॉकी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हॉकी में शुरू से ही झारखंड ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस देश को दिए हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Silli News

यहां असीम प्रतिभा हैं, जरूरत है तो बस उसे पहचाने और उसे निखारने की। गौरतलब है कि सिल्ली स्टेडियम में होने वाले इस लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button