HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Dumri Bypoll में हार की आहट से राज्य का सत्ता पक्ष बौखलाया: Aditya Sahu

डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के कमरे की हेमंत सरकार के इशारे पर हुई छापेमारी

Dumri: Dumri Bypoll में अपनी हार सुनिश्चित देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में है,इसलिए सरकार के इशारे पर सांसद के कमरे की भी तलाशी हो रही। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।

Dumri Bypoll में प्रभारी के नाते वे डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे हैं

उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में प्रभारी के नाते वे डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे हैं। आज देर शाम डुमरी थाना प्रभारी एवम एक मजिस्ट्रेट ने उनके कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ भी बरामद नही हुआ।

Dumri Bypoll

Dumri Bypoll: जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है

श्री साहू ने कहा कि राज्य के सत्ताधारी गठबंधन ने डुमरी उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है इसलिए भाजपा और एन डी ए कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर,केस दर्ज कर परेशान करना चाहती है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है।

Dumri Bypoll

हेमंत सरकार को लोकतंत्र और जनता पर भरोसा नहीं है। इसलिए एक सांसद को उनके लोकतांत्रिक दायित्व को भी करने से सरकार रोकना चाहती है। हेमंत सरकार के साजिशों का भाजपा कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने को तैयार है।

Dumri Bypoll

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button