झारखंड भाजपा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता Babulal Marandi ने हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से स्तब्ध हूं।
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं।
कल रांची में…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 8, 2025
उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार अपराधियों को उकसा रही है, जिससे कोयला कारोबार में हिंसक संघर्ष बढ़ रहा है।
कोयले के काले कारोबार में निर्दोषों की जान जा रही: Babulal Marandi
मरांडी ने कहा कि झारखंड में कोयले के अवैध व्यापार को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जैसे इलाकों में प्रतिदिन हजारों ट्रकों के माध्यम से कोयले की चोरी हो रही है, जिसका पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार की लापरवाही के कारण न जाने कितने निर्दोष लोग अपनी जान गंवाएंगे।
अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस कार्रवाई में नाकाम: Babulal Marandi
भाजपा नेता ने कहा कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन पुलिस सतर्क नहीं हुई। अब अपराधियों ने एक युवा अधिकारी की हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के भड़काऊ बयानों के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
कोयला चोरी रोकने के लिए ईमानदार अधिकारियों की एसआईटी बने: Babulal Marandi
मरांडी ने सुझाव दिया कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सरकार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाना चाहिए, लेकिन यह टीम ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी तंत्र ही भ्रष्ट रहेगा, तब तक कोयला चोरी और उससे जुड़ा अपराध नहीं रुकेगा।
‘डीजीपी सभी कोयला परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें’
मरांडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मांग की कि कोयला खदानों और परियोजनाओं में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और कारोबारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, ताकि इस प्रकार की हिंसक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।



