हमारी सरकार गरीबों को सपनों का महल दे रही..इसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं- Irfan Ansari
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाजपा के विधायक भी शामिल हो... उन्हें भी अबुआ आवास दिया जाएगा-इरफान अंसारी
admin
Jamtara: जामताड़ा विधायक डॉक्टर Irfan Ansari आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे भाग लेने जामताड़ा के बड़जोड़ा पहुंचे जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण सरकारी योजना का लाभ लेने पहुंचे थे।
इसी बीच अपने विधायक इरफान अंसारी को पा कर ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस कार्यक्रम में कोई भी भाजपा का विधायक या सांसद नहीं पहुंच रहा- Irfan Ansari
मौके पर विधायक जी ने कहा की इस कार्यक्रम में कोई भी भाजपा का विधायक या सांसद नहीं पहुंच रहा। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप लोग इस कार्यक्रम में आयें। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करूंगा की भाजपा के विधायकों एवं सांसदों को अबुआ आवास दिया जाए। सरकार की इतनी बड़ी कल्याणकारी योजना पूरे राज्य में चल रही है जिसमें हजारों हजार की संख्या मे हमारे गरीब पहुंच रहे हैं परंतु वहां भाजपा के कोई भी नेता नहीं पहुंच रहे हैं।
पूरे राज्य के लोगों में खुशी की लहर है- Irfan Ansari
आगे विधायक जी ने कहा की हमारी सरकार ने गरीब आदिवासी एवं मूल वासियों के लिए अबुआ आवास, दलित भाइयों के लिए अबुआ भीम आवास और अल्पसंख्यक भाइयों के लिए अब्बू जान का आवास देने का काम कर रही है जिससे पूरे राज्य के लोगों में खुशी की लहर है। भाजपा के नेता इसे नहीं पचा पा रही।
जब हमारे गरीबों को आवास मिल जाएगा तब भाजपा के नेता फीता काटने के लिए जरूर पहुंच जाएंगे। तो मैं कहना चाहूंगा की आप लोग ऐसे लोगों को पहचाने जो असली है। भाजपा के लोगों को यहां के गरीबों से कोई हमदर्दी नहीं है। इसे पहचानने की जरूरत है और आने वाले समय में इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना है।