Gmail Account का स्टोरेज फुल, फ्री करने के लिए अपना ही जीमेल का यह ट्रिक
Ranchi: आपने सुबह-सुबह अपना Gmail Account ओपन किया एवं आपके स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन शो हुआ तो ऐसे में अब स्टोरेज खाली करने का काम बढ़ जीमेल के स्टोरेज में फोटो, फाइल्स एवं बहुत कुछ स्टोर करने के लिए 15GB का स्टोरेज फ्री मिलता है परंतु कई बार यूजर्स के लिए यह भी काम पड़ता है. ऐसे में ज्यादा स्टोरेज को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
परंतु यदि आप स्टोरेज खरीदना नहीं चाहते हैं तो आपका स्टोरेज फ्री करने के लिए हम आपको बताएंगे कि आप जीमेल में स्टोरेज को खाली कैसे कर सकते हैं.
अनरीड Gmail को डिलीट करें
जीमेल में कई ईमेल ऐसी भी होती है जिसे आपने कभी पढ़ा ही नहीं होगा तो यह अनरीड ईमेल भी जीमेल के स्टोरेज का इस्तेमाल करता है. ऐसे में यदि आप इन ईमेल को डिलीट कर देते हैं तो आपकी जीमेल का स्टोरेज फ्री हो जाएगा.
- सबसे पहले आपको जीमेल बॉक्स में जाना है.
- ड्रॉप मेनू में आपको अब Unread टाइप करना है.
- अब Unread ईमेल शो होगा.
- इन अनरीड ईमेल को सेलेक्ट करके आप डिलीट कर दें.
पुराने मेल को भी करें डिलीट
जीमेल की स्टोरेज को खाली करने के लिए आप पुराने मेल को भी डिलीट कर सकते हैं. बेकार मेल या पुराने मिल भी जीमेल के स्टोरेज का इस्तेमाल करता है. ऐसे महीने डिलीट करके आप अपनी जरूरत के लिए स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको मेल बॉक्स में जाकर वह मेल का कीवर्ड डालना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं यदि आप पूरा मेल डिलीट करना चाहते हैं तो आपको डिलीट कन्वर्सेशन में ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और फिर उसे डिलीट करना होगा.
यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा