Ranchi: माननीय CM हेमन्त सोरेन से आज राजभवन दुमका में आम जनता ने अपनी परेशानियों और समस्याओं को साझा किया। लोगों ने सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री की सराहना की।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने दुमका स्थित राजभवन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। pic.twitter.com/TjrAUfotkn
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 30, 2023
यह सरकार आपकी है और आपकी हर समस्या के समाधान के लिए यह सरकार लगातार प्रयासरत है: CM
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसका यथोचित निराकरण होगा। इस दिशा में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पर विश्वास करें। यह सरकार आपकी है और आपकी हर समस्या के समाधान के लिए यह सरकार लगातार प्रयासरत है।
माननीय CM से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं एवं आवेदन सौंपा
इस दौरान जिले के सैंकड़ों लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं एवं आवेदन सौंपा। मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय चौबे, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन