BiharCrimeHeadlinesPoliticsStatesTrending

Gaya: महाबोधि मंदिर परिसर में चली गोली मौके पर जवान की मौत

Gaya: गया के महाबोधि मंदिर परिसर में गोली चलने से सुरक्षा में तैनात जवान की मृत्यु हो गई. गोली की आवाज सुनते ही मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई.

Gaya: मृतक जवान का नाम अमरजीत कुमार यादव

मंदिर परिसर में लगातार चार गोलियां चलने की आवाज आवाज आने पर मंदिर की सुरक्षा में लगे जवान दौड़ पड़े वहीं मौके पर पहुंचते ही एक जवान को गोली लग गई और वह गिर पड़ा. मृतक जवान का नाम अमरजीत कुमार यादव बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद बोध गया थाना पुलिस, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तथा गया सिटी एसपी हिमांशु घटना स्थल पर पहुंचे. सूचना के अनुसार मंदिर परिषद में मुस्लिम सरोवर के समीप जवान की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. जवान के खुद के एसएलआर से चार गोलियां चली बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है परंतु वही पुलिस नहीं इस बात से साफ इनकार किया है.

Gaya Bihar Crime
Representational Image

Gaya News: पुलिस जवान के गिरने से कारर्बाइन से गोली चली और लग गई

इस केस में गया कि डीएम डॉक्टर प्रयाग राजन सम ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि बीएसएपी के कमांडेंट से इस बारे में बातचीत हुई है. इस घटना को देखने से लगता है कि पुलिस जवान के गिरने से कारर्बाइन से गोली चली और लग गई. इस घटना के पश्चात मौके पर एफएसएल की टीम तथा एसएसपी आशीष भारती के समेत सदर एसडीओ राजेश कुमार भी वहां पहुंचे. घटना की जांच की जा रही है.

Gaya Mahabodhi Mandir: तीन गोलियां लगने से हुई जवान की मौत

जानकारी के मुताबिक मौके पर चार गोलियां चली जिसमें से तीन गोलियां जवान के सीने में लगी है. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के पश्चात थोड़ी डर के लिए महाबोधि मंदिर में दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया. ज्ञात हो कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगभग 200 से ज्यादा जवान तैनात है.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button