TrendingHeadlinesJharkhandPoliticsStates

CM सोरेन के खिलाफ लड़ रहे Gamaliel Hembram को जान का खतरा, BJP ने की सुरक्षा की मांग

बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार Gamaliel Hembram को जान का खतरा बताते हुए झारखंड बीजेपी ने उनकी सुरक्षा की मांग की है.

बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग से मिला और उन्हें सुरक्षा देने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट से सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में उतरे हैं. यही वजह है कि इस सीट को सुपर हॉट सीट माना जा रहा है. सीएम के सामने बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम ताल ठोक रहे हैं. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है.

झारखंड बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा और बीजेपी प्रत्याशी के लिए सुरक्षा मांग की.

‘हेंब्रम और उनके परिजनों को जान का खतरा’

सुधीर श्रीवास्तव का कहना है कि JMM के कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी के गमालियम हेंब्रम और उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि बरहेट सीट से सीएम खुद चुनाव लड़ रहे हैं. पता नहीं चल रहा है कि कौन JMM का कार्यकर्ता है और कौन और प्रशासन कौन है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं ऐसे में हेंब्रम और उनके परिजनों को जान का खतरा है.

झारखंड बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव

‘BJP उम्मीदवार को नहीं दी गई सुरक्षा’

बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक ने ये भी कहा कि JMM के कार्यकर्ताओं और हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है. इस बारे में बीजेपी उम्मीदवार ने वीडियो जारी करके अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के साथ ही पुलिस अधीक्षक गोड्डा को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई.

इसके आगे सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि हेंब्रम को सुरक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति करने के लिए जो दो अंगरक्षक मिले हैं वही उन्हें भी दिए गए है ,जो पर्याप्त नहीं है, हेंब्रम के घर पर भी कोई सुरक्षा नहीं दी गई है , जिस वजह सेहेंब्रम और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

‘हेम्ब्रम पर हो सकता है जानलेवा हमला’

वहीं बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आशंका जताई है कि चुनाव के पहले ही गमालियल हेम्ब्रम पर जानलेवा हमला हो सकता है. उन्हें किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचाया ज सकता है. प्रतिनिधिमंडल ने हेम्ब्रम की सुरक्षा के संबंध में आवेदन की प्रति को भी चुनाव आयोग को दिया है. वहीं इस मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं साथ ही प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि फौरन कार्रवाई की जाएगी.

बरहेट सीट पर सभी की नजर

झारखंड के दूसरे चरण की जिन 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है उसमें सबसे बरहेट सीट भी शामिल है. यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी है. साल 2014 और 2019 में सोरेन ने बरहेट से जीत दर्ज की थी.

हालांकि इस बार का समीकरण बदल गया है, जहां गमालियल हेंब्रम को बीजेपी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से उम्मीदवार बनाया है , वहीं बीजेपी के नेता सिमोन मालतोटिकट कटने से नाराज होकर बागी हो गए हैं. पाला बदलते हुए उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है और वो सीएम सोरेन को समर्थन दे रहे हैं.

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड: झरिया में गरजे Amit Shah, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button