Patna: Galwan Martyr’s father trashed: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा में भारतीय सेना के शहीद जवान के पिता के 7 पुलिस द्वारा मारपीट की एवं गिरफ्तारी के केस की निंदा की है.
Defence Min #RajnathSingh condemns thrashing of Galwan martyr’s father, Bihar Police constituted a high-level team#GalwanMartyr #Bihar https://t.co/4zrJRwoOP1
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) March 1, 2023
Galwan Martyr: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर रक्षा मंत्री ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की
इसी के साथ इस केस पर ए जीडी मुख्यालय की ओर से कहा गया कि लद्दाख के बलवान घाटी मैं शहीद हुए वैशाली के जवान के पिता के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा गलत व्यवहार एवं जेल भेजने के केस की जांच के लिए टीम बनाई गई है एवं रिपोर्ट आने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
वही भारतीय जनता पार्टी विधायकों ने विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन इस मामले पर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया. नीतीश सरकार पर बीजेपी ने भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि वैशाली में शहीद के पिता को जेल भेज दिया गया, सेना किसी भी पार्टी की नहीं होती है. सीना पूर्ण देश की होती है अतः के पूरे देश का अपमान है.
Galwan Martyr: जवान के स्मारक बनाने से जुड़ा है केस
ज्ञात हो कि केस वैशाली जिले के जंदाहा थाना के गांव का है. जो मामला शहीद जवान के स्मारक बनाने को लेकर विवाद में चल रहा था. शनिवार रात शहीद जैक्सन के पिता राज कपूर सिंह को जंदाहा थाने में SC/ST एक्ट के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराने के पश्चात गिरफ्तार किया गया. इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपित अपने बेटे का स्मारक उनकी जमीन पर अवैध तौर से करवा रहे थे.
Galwan Martyr: गलत व्यवहार के आरोपों को पुलिस ने किया खारिज
बिहार रेजिमेंट के शहीद जवान के पिता को पुलिस द्वारा बशीर ने एवं पीटने के आरोप सामने आए हैं. वहीं पुलिस अध्यक्ष ने इन खबरों को खारिज करते हुए बताया है कि किसी ने भी गिरफ्तार आरोपित के साथ गलत तरह का व्यवहार नहीं किया. थानाध्यक्ष ने शहीद के पिता की गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत किए जाने एवं इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किए जाने की बात कही है.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?