HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

JSSC का फुल फॉर्म JMM सरकार के लिए Services और Commission: Amit Mandal

गठबंधन सरकार में आयोजित सभी परीक्षा की हो सीबीआई जांच

Ranchi: BJP Jharkhand: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक Amit Mandal ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार में राज्य की युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है।

BJP Jharkhand: राज्य सरकार में कई विरोधाभास देखने को मिलती है- Amit Mandal

2019 से लेकर अब तक आयोजित JSSC एवं JPSC की सभी परीक्षा की जांच सीबीआई से कराई जाए। कहा कि JSSC का फुल फॉर्म JMM सरकार की Services और Commission है। राज्य सरकार में कई विरोधाभास देखने को मिलती है। नियुक्ति नियमावली, नियोजन नीति एवं भाषा का विवाद हुआ वो राज्य की युवाओं से छुपा नही है।

कहा कि JPSC-JSSC मुद्दों को लेकर भाजपा शुरू से ही युवाओं के हक-अधिकार को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ती रही। भाजपा विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के लेकिन राज्य सरकार ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज की, यहां तक कि संगीन धारा लगाकर एफआईआर दर्ज की।

Amit Mandal
Amit Mandal

कहा कि पेपर लीक मामले एवं अन्य ब्लैक लिस्टेड एजेंसी और सरकार के लोगो की मिलीभगत का प्रमाण राज्य की जनता देख रही है।

BJP Jharkhand: जो सरकार के घोटालों के खिलाफ बोलेगा वो जेल जायेगा- Amit Mandal

कहा कि झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक सरकार द्वारा युवाओं के आवाज को दबाने का एक सोची समझी षड्यंत्र है। जो सरकार के घोटालों के खिलाफ बोलेगा वो जेल जायेगा। हेमन्त सरकार में जितने भी एजेंसी परीक्षा में शामिल रहे सभी किसी न किसी राज्य में बैन किया गया है, ब्लैक लिस्टेड है या कार्यवाई चल रही है।

अमित मंडल ने कहा कि 2019 में ठाणे महाराष्ट्र में रेलवे रेक्युरेटमेंट बोर्ड RRB JE पेपर लीक मामले में सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई को दोषी माना गया था।

2017 को आर्डिनेंस फैक्ट्री त्रिची नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड का नाम को सीबीआई चार्जशीट में डाला गया था। क्या कारण है कि लैब असिस्टेंट और JSSC PGT में सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया था जबकि लैब असिस्टेंट में 6 प्रश्न और JSSC PGT में 22 प्रश्न को रद्द कर दिया था।

कहा कि JSSC JE की परीक्षा में BINSYS टेक्नोलॉजी एजेंसी शामिल थे, यह वही एजेंसी है जो बिहार में ब्लैक लिस्टेड है और बिहार राज्य सिपाही भर्ती घोटाले में शामिल है।

कहा कि JPSC 7वीं से लेकर 10वीं की परीक्षा में ICN INDIA pvt ltd शामिल थे, के वहीं एजेंसी है जो 2019 में बिहार में बैन है और उसपर एफआईआर किया गया था।

Amit Mandal: उन्होंने राज्य सरकार से चार बिंदु पर मांग किया है…

1. JSSC CGL के साथ साथ लैब असिस्टेंट, PGT एवं JSSC- JE की भी सीबीआई से जांच कराई जाय।

2. राज्य सरकार बताए कि ब्लैक लिस्टेड एजेंसी को किस प्रकार कमीशन द्वारा नियुक्ति परीक्षा के लिए बहाल किया गया।

3. क्या सरकार आंदोलन कर रहे सारे युवाओं के ऊपर चार्ज FIR को वापस लेगी क्योंकि यह प्रमाण हो गया है कि गलतियां एजेंसी एवं विभाग द्वारा हुई है।

4. JSSC- तत्कालीन अध्यक्ष,विभागीय पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाई करायेगी या नही?

प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button