HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

पूर्व सांसद Furkan Ansari पहुंचे चंद्रढ़ीपा… लोगों ने किया जमकर स्वागत

जीवन में अगर हम एक दूसरे से मिलजुल कर और सामंजस्य बनाकर चलें तो हमें अपने लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

Ranchi: आदिवासी मिलन संघ चंद्रदीप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Furkan Ansari) पहुंचे।

मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व सांसद का जमकर स्वागत किया और फूल मालाओं से लादकर मंच तक पहुंचाया।

मौके पर पूर्व सांसद ने पूरे मैच का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का लगातार मनोबल बढ़ाने का काम किया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद को अपने खेल से प्रभावित किया।

Furkan Ansari: हुदुर दुर्गा की टीम ने पाताबिंडा कोड़ा को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया

मालूम हो कि हुदुर दुर्गा की टीम ने पाताबिंडा कोड़ा को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया मौके पर पूर्व सांसद ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिया और कहा कि मैंने बहुत सारे मैच देखें परंतु आज का मैच मेरे लिए बहुत खास था। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जिस प्रकार अपने खेल का प्रदर्शन किया उससे मुझे काफी खुशी हुई।

जिस तरह खिलाड़ियों ने आपस में पास देकर खेल दिखाया और गोल दागे वह सचमुच लाजवाब था। इससे हमें सीख लेने की जरूरत है। अपने जीवन में भी अगर हम एक दूसरे से मिलजुल कर और सामंजस्य बनाकर चलें तो हमें अपने लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

Furkan Ansari: झूठ बहुत दिन नहीं टिकता

उपस्थित लोगों ने जब पूर्व सांसद से विधायक इरफान अंसारी के बारे में पूछने लगे तब पूर्व सांसद ने बताया कि आपके विधायक बहुत जल्द आपके बीच आ रहे हैं। जिस साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया वह अब साफ होता जा रहा है। झूठ बहुत दिन नहीं टिकता और आखिरकार सत्य की ही जीत होती है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Drinking Water Survey: पेयजल की गुणवता को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button